आखिर जिम्मेदार कौन पुलिस प्रशासन या पालिका प्रशासन : 30-35 परिवारों की रोजी रोटी छीनकर विश्वनाथ चौक से लेकर भैरव चौक तक सड़क किनारे बना दिया सार्वजनिक पार्किंग

उत्तरकाशी



नगर पालिका बड़ाहाट उत्तरकाशी ने भैरव चौक से लेकर विश्वनाथ चौक तक सड़क के किनारे कई वर्षों से ठेली लगाकर बेरोजगार युवा जो कि अपना और आपने परिवार का भरण पोषण करते थे,  पालिका ने फरमान जारी कर इन लोगो की रेडी,ठेलिया इसलिए हटाई कि यहां पर मार्ग संकरा न हो ताकि  विश्वनाथ मंदिर में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को आवाजाही में कोई दिक्कत न हो उस दौरान उत्तरकाशी वासियों को लगा  कि  पालिका का यह फैसला सही और जन हित मे है किंतु आज यह जगह  विश्वनाथ चौक से लेकर भैरव चौक तक सड़क किनारे बेतरतीप खड़े दोपहिया ,चौपहिया वाहनों के लिए सार्वजनिक पार्किंग स्थल बन रखी है सड़क पर एक वाहन के आते ही जाम जैसी स्थिति बन जाती है जिससे आम राहगीरों को कई बार सड़क छोड़ नाली पर खड़ा होकर बचना पड़ता है कई मौकों पर तो जिला चिकित्सालय की जाने वाली एम्बुलेंस  को भी वेतरतीप खड़े वाहनों से अस्पताल गेट के अंदर घुमाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या पालिका ने यह जगह सार्वजनिक पार्किंग  बनाने के लिए खाली की थी। आखिर इस लापरवाही के लिए जिम्मेवार कौन ? पुलिस प्रशासन या पालिका प्रशासन जबकि जिला जज,जिलाधिकारी,पालिका अध्यक्ष,पुलिस कोतवाल भी रोज़ाना विश्वनाथ चौक से होकर ही कार्यालय और घर के लिए आवाजाही करते है ऐसा नही है कि इस चौक पर पुलिस ड्यूटी न करती हो पुलिस के सिपाही इस चौक पर ड्यूटी पर तैनात रहते  है आखिर इन वेतरतीप खड़े वाहनों को सड़क किनारे खड़े होने की अनुमति कौन देता है ये समझ से परे है इन वेतरतीप खड़े वाहनों के कारण परेशानी तो सबको हो रही है बोलने को कोई तैयार नही है  आखिर बिल्ली के गले मे घण्टी बांधे कौन ये बड़ा सवाल है। 


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार