अधिकारी जिले में "दो गज की दूरी मास्क जरूरी" का प्रभावी रूप से प्रचार प्रसार करे : प्रवेश डंडरियाल
उत्तरकाशी
मुख्य विकासधिकारी प्रवेश डंडरियाल ने कोविड- की प्रभावी रोकथाम को लेकर जन जागरूकता सम्वन्धी कार्यो की एक महत्वपूर्ण बैठक ली। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी अधिकारी जन जागरूकता समधी कार्यो में हीलाहवाली न बरतें जागरूकता को लेकर अलग अलग माध्यम से प्रचार प्रसार करे ताकि कोरोना संक्रमण में नियन्त्रण किया जा सके "दो गज की दूरी मास्क जरूरी" स्लोगन का ब्यापक प्रचार कर जन जन तक पहुचाएं जिले के सभी विभागों को निर्देश दिए वायरस नियंत्रण में कोई भी विभाग शिथिलता न बरतें आम जन मानस को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का ध्यान रखने के लिए लोगो को प्रेरित करे मुख्य विकासधिकारी ने घरेलू गैस सिलेंडर पर मास्क नही तो गैस नही के स्टीकर चपसा कर लोगो के बीच मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया और उन्होंने सभी से बार बार साबुन से हाथ धोने सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने को कहा , ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क पहनने की अनियवार्यता करने को कहा बैठक में जिला स्तरीय सभी अधिकारी शामिल हुए
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें