अंधरे में डूबा है विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम , 12 घण्टो से गुल है बिजली , सरकारी ब्यवस्थाओँ की खुली पोल

उत्तरकाशी



जहा एक और उत्तराखंड सरकार श्रद्धालुओं को उत्तराखंड के चारो धामो में यात्रा करने को बुला रही है वही धामो में यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं का कोई ख्याल नही रख रही है ताजा मामला गंगोत्री धाम का है यहां पर लगभग 12 घण्टे से बिजली गुल है  जिस कारण यहां पर रह रहे स्थानीय लोगो के साथ साथ श्रद्धालुओं को भी भारी परेशानी हो रही है गंगोत्री धाम अंधरे में डूबा हुआ है गंगोत्री धाम से डा0 सतेंद्र सेमवाल ने बताया कि धाम में सुबह से बिजली गुल हो रखी है और धाम के उच्च हिमालयी क्षेत्रो में हल्का हिमपात भी हो रहा है जिस कारण धाम में कड़ाके की ठंड बढ़ गयी है ऊपर से बिजली गुल होने के कारण खासी परेशानी हो रही है। अगर धाम की ब्यवस्थाओँ में जल्द ही कोई सुधार नही होता है तो धाम में यात्रा करने वाले यात्रियों में यहां की ब्यवस्थाओँ को लेकर गलत संदेश जा रहा है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार