भालुओं के आतंक से निजात दिलाने के लिए वन विभाग से लगाई गुहार

उत्तरकाशी


क्षेत्र पंचायत सदस्य रैथल,बन्द्राणी, नटीन अंकिता राणा ने प्रभागीय वनाधिकारी को पत्र लिखकर भालुओं के आतंक से ग्रामीणों को निजात दिलाने और भालुओं के द्वारा नुकसान की हुई फसल का मुआवजा देने  की मांग की है।


श्रीमती राणा ने पत्र में बताया है कि डामक नामें तोक जहा पर ग्राम पंचायत बन्द्राणी के लोगो की सोयाबीन,राजमा की खड़ी फसल इन दिनों पककर तैयार हो रखी है  जिसको कि भालू भारी नुकसान पहुचा रहे हैं बात यही तक नही है गांव की महिलाएं खेतो में काम करने जाने से डर रही है कुछ रोज पूर्व  गांव की कुछ महिलाएं खेतो में चारा काटने गयी वहां खेतो में 2,3 भालू पहले से ही घात लगाए हुए थे भालुओं ने इन महिलाओं का पीछा किया किसी तरह से महिलाओं ने भागकर जान बचाई और अब यह शिलशिला रोजना का हो गया है ग्रामीणों में भालुओं का आतंक बना हुआ है जिस कारण कोई भी ग्रामीण खेतो में अपनी खड़ी फसल को नही निकाल पा रहे हैं सदस्य क्षेत्र पंचायत ने प्रभागीय वनाधिकारी से भालुओं से निजात दिलाने और भालुओं के द्वारा नुकसान की गई फसल का मुआवजा देने मांग की है और कहा कि यदि भविष्य में भालू गांव के किसी ग्रामीण पर हमला करते है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी वन विभाग की होगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार