भटवाड़ी बार्सु मोटर मार्ग पर ग्रामीणों ने सुरक्षा दिवार, पैराफिट,डामरीकरण करने की मांग की
उत्तरकाशी
भटवाड़ी बार्सु मोटर मार्ग पर ग्रामीणों ने सुरक्षा दीवार,पैराफिट और डामरीकरण की मांग की है।
ग्राम प्रधान पाला महेश चन्द्र ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग भटवाड़ी को लिखे पत्र में किमी 3 से लेकर 5 तक सड़क के किनारे पैराफिट लगवाने की मांग की है उन्होंने बताया कि भटवाड़ी बार्सु मार्ग को बने लगभग 40 साल होने को है किंतु बनने के बाद इस रोड में दुबारा विभाग के द्वारा डामरीकरण, पेंटिंग नही की गई है जिस कारण कई जगहों पर सड़क पर गड्ढे बन गए हैं ग्राम प्रधान ने बताया कि भटवाड़ी बार्सु मोटर मार्ग के कुछ जगहों पर स्लाइडिंग जॉन बन रखे हैं जिस कारण बरसात के दिनों में खतरा बना रहता है। आपको बतादे भटवाड़ी बार्सु रॉड से होकर प्रसिद्ध पर्यटक स्थल "दयारा बुग्याल" के लिए होकर जाता है जो कि पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है और इस मार्ग पर आए दिन पर्यटक की आवाजाही बनी रहती है सड़क किनारे पैराफिट न होने से जिस कारण किसी बड़ी दुर्घटना घटने का अंदेशा हमेशा बना रहता है सड़क किनारे पैराफिट न लगे होने के कारण दो तीन बार दुर्घटनाएं भी घट चुकी की ग्राम प्रधान ने उक्त मोटर मार्ग पर लोनिनी के द्वारा डामरीकरण, सुरक्षा दिवार और पैराफिट लगवाने की मांग की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें