चिन्यालीसौड़ : वन चौकीदारों ने डीएम से किया बकाया भुगतान राशि की मांग

 जहां सुवे की भाजपा  सरकार वन विभाग में बंपर भर्ती खोलने   की बात कर रही हो वही आज भी उत्तराखंड में वन विभाग में कई वर्षों से काम कर रहे वन चौकीदार अपने मानदेय की  बकाया राशि भुगतान को लेकर दर-दर भटक रहे हैं। ताजा मामला चिन्यालीसौड़ प्रखंड के भूमि संरक्षण  धनारी गार्ड रेंज का सामने आया है जहां पर वन चौकीदारों ने विभाग पर बकाया भुगतान न करने का आरोप लगा कर जिलाधिकारी उत्तरकाशी मयूर दीक्षित को पत्र लिखकर अपनी बकाया भुगतान राशि दिलाने  की मांग की है। आपको बताते चलें चिन्यालीसौड़ प्रखंड की धनारी गार्ड रेंज में वर्ष 2011 12 एवं 13 में मन चौकीदारों को नियुक्त किया गया था जिनको की जिनको की 6 माह   का भुगतान तो कर दिया परंतु अब शेष भुगतान अभी तक नहीं किया गया श्रमिक चौकीदारों के द्वारा धनारी गार्ड रेंज कार्यालय में कई बार चक्कर लगाने के बाद भी केवल आश्वासन के अलावा कुछ नहीं दिया जिस कारण आज श्रमिक चौकीदार श्रमिक चौकीदार जिला उत्तरकाशी कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचे और जिला अधिकारी उत्तरकाशी से को पत्र लिखकर अपनी बकाया भुगतान की मांग की जिलाधिकारी उत्तरकाशी ने श्रमिक चौकीदारों को का मामला  डीएफओ उत्तरकाशी से बात करके शासन को भेजने की बात कही है कही है


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार