गंगोत्री धाम के पंडा समाज, तीर्थ पुरोहितों ने डीएम उत्तरकाशी को भूमि बंदोबस्त और हर्षिल जांगला मोटर मार्ग के जल्द निर्माण के लिए सौंपा ज्ञापन , निजी यात्रा में हर्षिल और गंगोत्री धाम पहुचे डीएम
उत्तरकाशी
गंगोत्री धाम के पंडा समाज और तीर्थ पुरोहितों ने गंगोत्री धाम में भूमि बंदोबस्त और हर्षिल आंवला मोटर मार्ग निर्माण को लेकर डीएम उत्तरकाशी को ज्ञापन दिया।
डीएम उत्तरकाशी मयूर दीक्षित अपनी निजी यात्रा में गंगोत्री धाम पहुचे धाम में पहुचकर उन्होंने पूजा अर्चना करने के पश्चात तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात की धाम के पुरोहितों ने उन्हें मांग पत्र देकर अवगत कराया कि गंगोत्री धाम में पंडा समाज के लोग 1960 से धाम में भूमि बंदोबस्त की मांग को लेकर मुखर हुए हैं और हर्षिल जांगला मोटर मार्ग निर्माण को लेकर कई बार मांग कर चुके हैं किन्तु आजतक इस पर किसी ने सुनवाही नही की है हर्षिल जांगला मोटर मार्ग को स्वीकृति 1983 में मिल चुकी है किन्तु आजतक इस पर कोई कार्यवाही नही हुई है जबकि स्थानीय लोगो और सेना के लिए यह मार्ग सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होने के बावजूद भी आजतक अधर में लटका हुआ पंडा समाज तीर्थ पुरोहितों ने जिलाधिकारी से धाम में भूमि बंदोबस्त और हर्षिल जांगला मोटर मार्ग के जल्द निर्माण की मांग की है।
अपने बुजुर्गों का नाम धाम के पुरोहितों के बही खाते में देखकर खुश हुए डीएम अपना नाम सपरिवार दर्ज कराया
उत्तराखंड के चारो धामो में यात्रा के दौरान धाम में यजमानों से अपनी बही खातों पर सपरिवार नाम लिखवाने की परंपरा है ताकि उनकी किसी पीढ़ी में कोई भी वंसज आये तो उसे पता हो जाता है कि उनका धाम में तीर्थ पुरोहित कौन है डीएम मयूर दीक्षित को भी धाम के रावल शिव प्रसाद के बही खातों में उनके पूर्वजो का नाम देखने को मिला जिसे देखकर डीएम बहुत खुश हुए और उन्होंने भी अपना नाम भी सपरिवार दर्ज कराया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें