कयार्क गांव के ग्रामीण जूझ रहे हैं पानी की किल्लत से , आय दिन होती है पाइपलाइन क्षतिग्रस्त , विभाग नही करता है सही से रखरखाव
उत्तरकाशी
एक तरफ जहां सरकार उत्तराखंड के लोगो को हर घर मे नल देकर पेयजल सुविधा मुहैया करने की बात कर रही है वही दूसरी और राज्य को पेयजल सुविधा प्रदान करने वाला जल सस्थान अपनी पुरानी पाइपलाइन का सही से रखरखाव कर पा रहा है क्या विभाग ऐसे में हर घर नल देकर पेयजल सुविधा उपलब्ध करा सकता है बात गले नही उतर रही है। जिसका जीता जागता उदाहरण तहसील मुख्यालय के सबसे नजदीक गांव कयार्क का है जहा पर एक मोहल्ले के 20,25 परिवार इन दिनों पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं कयार्क गांव के रवि रावत ने बताया कि विगत 3,4 दिनों से गांव में पानी नही आया है आय दिन पाइपलाइन टूट जाती है विभागीय कर्मचारियों को इसकी पूरी जानकारी होने के बासजूद मुख दर्शक बने है जिस कारण कयार्क गांव के ग्रामीणों मे जल सस्थान के खिलाफ रोष ब्याप्त हो रहा है यदि जल्द ही विभाग पाइपलाइन की मरम्मत कर गांव में पानी नही पहुचाता है तो ग्रामीण अब आंदोलन के मूड में दिखाई दे रहे हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें