केंद्रीय मंत्री मनमुख एल मांडविया और मदन कौशिक ने किए गंगोत्री धाम में माँ गंगा के दर्शन

उत्तरकाशी



केंद्रीय राज्य मंत्री मनमुख एल मांडविया और उत्तराखंड के कैविनेट मंत्री मदन कौशिक ने आज सुबह गंगोत्री धाम में पहुचकर गंगा स्नान कर पूजा अर्चना की 


आपको बता दे केंद्रीय राज्य मंत्री (पोत परिवहन,रसायन और उर्वरक मंत्रालय) और उत्तराखंड के कैविनेट मंत्री मदन कौशिक ने गंगोत्री धाम में वीआईपी घाट पर गंगा स्नान कर पूजा अर्चना की गंगोत्री धाम के  डा0 सतेंद्र सेमवाल ने बताया कि जहा एक और केंद्रीय मंत्री का धाम में एक आम श्रद्धालु की तरह स्वागत हुआ वही उन्हें तीर्थ पुरोहितों के विरोध का सामना भी करना पड़ा तीर्थ पुरोहित देवस्थानम बोर्ड के गठन को लेकर काफी दिनों से नाराज चल रहे हैं। इनका कहना है कि बोर्ड बनने से स्थानीय पंडा समाज के लोगो के हकहकूको पर असर पड़ रहा है किन्तु सरकार धामो के पुरोहित समाज के समस्याओं प्रति गम्भीर नही है। सतेन्द्र सेमवाल ने बताया कि कैविनेट मंत्री मदन कौशिक ने तीर्थ पुफोहित समाज को आश्वशन दिया कि सरकार चारो धामो के तीर्थ पुरोहितों की समस्याओं के प्रति गम्भीरता से विचार कर रही है सुवे के मुख्यमंत्री से  बात कर जल्द ही समस्या का हल निकाल लिया जाएगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार