कोविड-19 जागरूकता को लेकर ब्लॉक स्तरीय जन आंदोलन का सुभारम्भ , ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया आंदोलन का आगाज
उत्तरकाशी
ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत ने भटवाड़ी विकासखण्ड के जीआईसी गंगोरी में स्काउट गाइड के कार्यक्रम में शिरकत कर दीप प्रज्वलित कर कोविड-19 की जागरूकता को लेकर ब्लॉक स्तरीय जन आंदोलन की शुरूआत कर दी है।
कोविड-19 को लेकर जन आंदोलन की शुरुआत करते हुए कहा कि सामुदायिक स्तर पर इस तरह के आंदोलन महत्वपूर्ण है उन्होंने इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए सभी से सहयोग करने की अपील की और कहा कि विद्यालय अब खुलने वाले है और बच्चे हमारे आनेवले भविष्य के कर्णधार है इसलिए इनकी सुरक्षा सबसे पहले है कार्यक्रम में भटवाड़ी विकासखण्ड के जन प्रतिनिधि,स्काउट गाइड,टीचर्स,रोवर रेंजर्स प्रभारियों ने भी प्रतिभाग किया कार्यक्रम में योग शिक्षिका रंजना और राजदीप राठी ने प्रणायाम,योगासन के माध्यम से शरीर को निरोगी बनाने के गुर सिखाए डा0 सम्भु प्रसाद ने कोविड-19 से बचाव के वैज्ञानिक तरीको से रूबरू करवाया उन्होंने सभी से फेस मास्क का इस्तेमाल,साजिक दूरी,आयुष मंत्रालय द्वारा दी जा रही रोग प्रतिकारक क्षमता बढ़ाने वाले किट का सेवन करने की सलाह दी साथ ही कोविड को लेकर भारत सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने की नसियत दीं सामाजिक काफ़ीकर्ता जगमोहन रावत ने भी सभी को मेडिटेशन करने की सलाह दी कार्यक्रम में ब्लॉक सचिव अरविंद पश्चिमी,प्रधानाचार्य राजपाल पंवार,डा तिलक राम,प्रदीप कोठारी,किशन राणा,गुलाब सिंह,सूर्य प्रकाश अवस्थी,अर्चना पालीवाल,राधिका डंगवाल,राखी विमला राणा आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें