महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर याद किया , इन महापुरुषों के जीवन सूत्रों को सभी को जीवन मे उतारने की जरूरत : डीएम
उत्तरकाशी
जिलाधिकारी उत्तरकाशी मयूर दीक्षित ने महात्मा गांधी की 151वी और लाल बहादुर शास्त्री की 116वी जयंती पर उनके चित्रों के आगे दीप प्रज्वलित कर उनके चित्रों पर माल्यर्पण कर उन्हें भाव पूर्वक श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात कलक्ट्रेट परिसर में राष्ट्र ध्वज फहराया गया और देश के इन अमर सपूतों को सलामी दी।
कलक्ट्रेट परिसर में अपने वक्तव्य में
कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा की गांधी जी के विचार सत्य,अहिंसा और प्रेम के संदेश से सम्पूर्ण विश्व कल्याण के लिए आज भी प्रासंगीत है दुनिया मे आज भी लोग उनके विचारों का अनुसरण करके अपना जीवन सार्थक बना रहे हैं उनके व्यवहार और भाषण में कोई अंतर नही है उन्होंने सभी धर्मों के लोगो को एक सूत्र में बांधकर एकता का पाठ पढ़ाया है। हमको उनके जीवन से प्रेरणा लेना चाहिए। वही लाल बहादुर शास्त्री जिनके सादे जीवन और उच्च विचार को लेकर उन्हें आज भी याद किया जाता है उन्होंने जय जवान और जय किसान का नारा देकर देश के जवानों और किसानों में देश भक्ति का जज्बा पैदा हुआ है सभी देश वासियों को इनके जीवन मूल्यों को अपने जीवन मे उतारने की जरूरत है। इस मौके पर कलक्ट्रेट के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें