मोरी : बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त 1 की मौत 1 घायल
उत्तरकाशी
आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार तहसील मोरी के अंतर्गत खूनी गाड़ ठडियार के पास बोलेरो संख्या uk-10T A 0624 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमे दो लोग सवार बताए जा रहे हैं उनमें से बिनीत चौहान पुत्र कमल चौहान (22) ग्राम मोरा की घटना स्थल पर मौत हो गयी है एक व्यक्ति सामान्य रूप से घायल है, जिसका नाम हरपाल चौहान पुत्र कृपाल चौहान (44) बताया जा हैं घायल व्यक्ति को सामान्य उपचार के बाद घर भेज दिया गया है जिसको मोरा गाँव का निवासी बताया जा रहा है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें