पार्टी की मजबूती को लेकर कांग्रेसियों ने किया बिचार मंथन , पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव ने सभी कार्यकर्ताओं को पढ़ाया एक जुटता का पाठ
देहरादून
देहरादून पार्टी कार्यालय राजीव गांधी भवन में कांग्रेस पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव ने अपने तीन दिवसीय दौरे में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और सभी को एकजुट होकर मजबूती से विपक्ष के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा। कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी मजबूती से जनता की आवाज बनकर जमीन पर उतरेगी उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा के कुशासन के खिलाफ पार्टी जनता के बीच जनता की आवाज को बुलन्द करेगी बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह,नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने भी सभी कार्यकर्ताओं के बीच पार्टी की मजबूती को लेकर प्रतिवद्धता दिखाई बैठक में प्रदेश में आधुनिक परिदृश्य में युवाओं,महिलाओं, शोषित और बंचित वर्ग को सशक्त बनाने पर चर्चा हुई। गंगोत्री विधानसभा के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने प्रदेश प्रभारी को अपने जनपद उत्तरकाशी की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि भाजपा के शासन में अवरुद्ध विकास कार्यो को तेजी देने के लिए उनके द्वारा जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर पर बृहद आंदोलन चलाया जाएगा ताकि यह की जनता को न्याय मिल सके
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें