पवना सेमवाल और मनोज चौहान ने ली सभासद पद गोपनीयता की शपथ
उत्तरकाशी
हाल ही में उत्तराखंड सरकार ने पूरे उत्तराखंड में सभी नगर पालिकाओं/नगर निगमो में सभासद नामित किये है उत्तरकाशी नगरपालिका बड़ाहाट से पवना सेमवाल और मनोज चौहान को नामित किया है जिनको शुक्रवार को नगरपालिका बड़ाहाट उत्तरकाशी के नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने इनके पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई सपथ ग्रहण में जिला पंचायत सदस्य,प्रधान संगठन के पदाधिकारी और अन्य सभाषद मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें