पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद पुलिस व अर्द्ध सैनिक बल के जवानों को दी श्रद्धांजलि , 1959 में भारत, चीन सीमा पर बीरगति को प्राप्त हुए शहीदों की याद में मनाया जाता है पुलिस स्मृति दिवस
उत्तरकाशी
21 अक्टूबर 1959 में भारत की उत्तरी सीमा लद्दाख के 15 हजार ऊंचे बर्फीली चौटियों पर केंद्रीय रिजर्व बल पुलिस के के जवान चीनी सैनिकों के साथ गश्ती के दौरान लोहा लेते बीरगति को प्राप्त शाहिद हो गए थे इन्ही बीर सपूतों की स्मृति देने को लेकर पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता हैं इसी को लेकर उत्तरकाशी में भी पुलिस स्मारक पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया शाहिद स्मृति दिवस पर एसपी पंकज भट्ट ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर पुलिया और अर्ध सैनिक बलो को नमन किया इसके बाद सभी जवानों ने शहीद जवानों को सलामी दी। 1 सितंबर 2019 से 321 अगस्त 2020 तक पूरे देश मे 264 अधिकारी और सिपाही शाहिद हुए जिनमे उत्तराखंड के 06 अधिकारी कर्मचार सामिल है इस अवसर पर एसपी उत्तरकाशी ने शहीदों के परिजनों को शोल भेंट कर समनानित किया जिनमे दिल देवी पत्नी स्व0 रघुबीर सिंह (आरक्षी 25 ना0पु0),अल्पना पत्नी स्व0 योगराज सिंह (आरक्षी 779 ना0पु0),सरोजनी भंडारी पत्नी मानेंद्र सिंह (प्रधान परि0),शर्मिला पत्नी दीवान सिंह (आरक्षी 395 ना0पु0)
आदि शाहिद जवानों की पत्नियां सामिल हुई पुलिस लाइन में अर्द्ध सैनिक बल और पुलिस के सभी बड़े अधिकारी सामिल हुए और सभी ने अपनी अपनी और से श्रद्धांजलि अर्पित की। एसपी पंकज भट्ट ने शहीदों के परिजनों को आश्वाशन दिया कि किसी भी कठिन घड़ी में पुलिस परिवार उनके साथ है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें