श्री ५ मन्दिर समिति के पदाधिकारियों ने गंगोत्री धाम में बिजली और पानी के बिलों को माफ करने के लिए जिलाधिकारी से लगाई गुहार

उत्तराकाशी



श्री ५ मन्दिर समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में गंगोत्री धाम में रहने वाले स्थानीय लोगो और ब्यापारियों,साधु सन्यासियों के बिजली और पानी के बिलों को माफ करने के लिए गुहार लागाई है समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल और सचिव दीपक सेमवाल ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी को लिखे पत्र में लिखा है कि "वैश्विक कोरोना महामारी के चलते पूरे देश पर आर्थिक संकट आया है और गंगोत्री धाम भी इससे अछूता नही रहा धाम में रह रहे स्थानीय लोगो और ब्यापारियों की आय धाम में दर्शनार्थ यात्रियों, पर्यटकों और पर्वतारोहियों की आवाजाही पर निर्भर करती है इस वर्ष कोरोना काल मे यहां पर किसी की कोई आवाजाही न होने के कारण यहां पर रहने वाले लोगो और ब्यापारियों को अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करने के लाले पड़े हैं कोरोना काल मे गंगोत्री धाम में सभी होटल,मोटल,रेस्टोरेंट, आश्रम आदि पूर्ण रूप से बन्द रहे किसी ने यहां पर बिजली पानी का उपभोग नही किया है स्थानीय लोगो और ब्यापारियों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए धाम में रहने वाले स्थानीय लोगो ब्यापारियों, होटल मालिको,आश्रम में रहने वाले साधु सन्यासियों का कोरोना काल के बिजली और पानी के बिलों को माफ करने की पत्र लिखकर मांग की है"।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार