सुख सम्पदा प्रदान करती है माँ भराड़ी (बाराही)

उत्तरकाशी



मा भराड़ी देवी सुख सम्पदा को प्रदान करने वाली देवी है। मा का दिव्य स्थान मान्डो गांव में स्थित कंटीले बृक्ष के नीचे सिला रूप देखने को मिलता है जिसका मूर्ति रूप में उत्तरकाशी के प्रसिद्ध कथा वक्ता शांति भाई "मानस प्रेमी" ने अपनी शांति कुटीर में स्थापना कर रखी है। बताया जाता है कि माता अपने भक्तों का कंटक रूपी कष्ट और संकट को हर लेती है "मानस प्रेमी" ने बताया कि मण्डब्य ऋषि ने जिला मुख्यालग उत्तरकाशी से महज 2 किमी दूरी पर मान्डो स्थित स्थान पर हरि पर्वत की तलहटी पर टिहरी जिले के खेट पर्वत में निवास करने वाली बाराही (भराड़ी) देवी की तपस्या की और ऋषि की तपस्या से प्रशन्न होकर उन्हें भराड़ी देवी ने यहां पर दर्शन दिए तब से इस स्थान को मण्डब्य ऋषि के नाम से मान्डो नान से जाना जाता है।  सिला रूप में प्रकट भराड़ी (बाराही) इस क्षेत्र के आसपास के दर्जनों गांवों की आस्था की केन्द्र बनी हुई है नवरात्रि में यहां पर ग्रामीण पूजा अर्चना करने पहुचकर सच्चे मन से मनोती मांगते हैं और पूरी होती है शांति कुटीर में भी साल के सभी नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती का पाठ व अंतिम दिवस भंडारा किया जाता है यहां पर भी मा भराड़ी की मूर्ति रूप में दर्शन करने वालो भक्तों की भीड़ लगी रहती है।


मूर्ति रूप में मा भराड़ी (बाराही) 


     


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार