उत्तरकाशी : डम्फर वाहन दुर्घटनाग्रस्त

उत्तरकाशी



आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार मनेरी डेम से 15 मीटर की दूरी पर उत्तरकाशी की और डम्फर वाहन संख्या  uk14 ca 3341 अनियंत्रित होकर भागीरथी नदी में गिर गया जिसमें केवल वाहन चालक मनीष पुत्र त्रेपन सिंह सवार बताया जा रहा है उक्त वाहन चालक उत्तरकाशी से अपने घर सिलकुरा जा रहा बताया जा रहा है। पुलिस और एस डी आर एफ का घटना स्थल पर रेस्क्यू जारी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार