उत्तरकाशी : डीएम ने कोविड-19 में स्वच्छता को लेकर कलक्ट्रेट में अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलाई शपथ

उत्तरकाशी



जजिलाधिकारी उत्तरकाशी मयूर दीक्षित ने शुक्रवार कलक्ट्रेट परिसर में कलक्ट्रेट के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को जागरूकता व संक्रमण को लेकर सपथ दिलाई और समुदाय में लोगो को कोरोना संक्रमण के बचाव को लोगो को मास्क पहनने और दो गज की दूरी का पालन करने  कहा।उन्होंने सपथ लेते समय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अपने कार्यालय, आस पड़ोस के लोगो से वायरस से बचाव सम्वन्धी जानकारी साझा करें कि अपने हाथ हमेशा साबुन से धोते रहे छीकते खांशते समय नाक व मुह पर हाथ रखे छीकते समय दुसरो से दूरी बनाकर रखे,अपने मुह और चेहरे को बारबार हाथ लगाने से बचे व सार्वजनिक स्थानों पर अनावश्यक भीड़भाड़ न करे। खांसी और बुखार आते ही अपने घर या सरकारी कोरन्टीन सेंटर में कोरन्टीन रहे। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए  साफ सफाई का विशेष ध्यान देने को कहा है। 


सपथ दिलाने के दौरान उनके साथ एडीएम तीर्थपाल सिंह,उपजिलाधिकारी भटवाड़ी देवेंद्र सिंह,जिला विकासधिकारी विमल कुमार,जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सर्वेश कुमार,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बिशन सिंह,आपडा प्रवंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल के अलावा कलक्ट्रेट से सभी कर्मचारियों मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार