उत्तरकाशी : कोविड-19 के चलते शारदीय नवरात्रि के दौरान नही हो पाएगा रामलीला का मंचन : रामलीला की जगह पर अखंड रामायण व नवरात्रि पाठ का आयोजन : अगले 3-4 वर्षो में मुख्यालय में दर्शकों को गढ़वाली भाषा मे देखने को मिलेगा रामलीला का मंचन
उत्तरकाशी
श्री आदर्श रामलीला समिति उत्तरकाशी के सचिव भूपेश कुड़ियाल ने बताया कि जिला मुख्यालय में हर वर्ष शारदीय नवरात्रों के दौरान रामलीला का मंचन होता रहा है इस वर्ष कोविड-19 महामारी के चलते समिति के सभी पदाधिकारियों ने इस वर्ष रामलीला मंचन को स्थगित करने का निर्णय लिया है। रामलीला मंचन की जगह इस समय शारदीय नवरात्रि के पाठ के अलावा अखंड रामायण का भी आयोजन किया जाएगा और रामलीला के पुराने पात्रों के द्वारा गढ़वाली बोली की कार्यशाला की जाएगी जिसमें उनके द्वारा रामलीला के गद्य और पद्य दोनों का गढ़वाली भाषा मे अनुवाद किया जाएंगा ताकि अगले 3-4 वर्षो में श्री आदर्श रामलीला समिति के द्वारा उत्तरकाशी मुख्यालय में दर्शकों को गढ़वाली में रामलीला का मंचन दिखा सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें