विभागीय अधिकारियों की निष्क्रियता के कारण शिथिल है जिले का आबकारी विभाग : आबकारी अधिकारी
उत्तरकाशी
लंबे समय से जिला आबकारी विभाग शिथिल पड़ा हुआ है और जिसका पूरा फायदा अभेद शराब पकड़कर पुलिस विभाग को मिल रहा है।
आपको बताते चले कोरोना काल शुरू होते ही लंबे समय से शराब माफियो की डोर टू डोर सप्लाई का काम जोरो पर है जिसका नुकशान लाइसेंसी शराब बिक्रेताओं को हो रहा है जिला आबकारी विभाग को इसकी भनक भी है किन्तु विभाग लाचार है और पुलिस विभाग आय दिन जिले के विभिन्न जगहों से अभेद शराब माफियाओं को पकड़कर अपनी पीठ थपथपा रहा है पत्रकारों ने जब जिला आबकारी अधिकारी प्रतिमा गुप्ता को पूछा तो उन्होंने बताया कि न तो उनके पास धरपकड़ के लिए वाहन ब्यवस्था है और न ही जिले में पुराने तैनात विभागीय अधिकारियों का भरपूर सहयोग उन्हें मिल रहा है उन्होंने बताया कि विभाग की तरफ से जो वाहन मिला भी है वह एक सीमित समय के लिए है जिस कारण उनके द्वारा अभेद शराब माफियाओ की धरपकड़ के लिए कोई उचित कार्यवाही नही की जा रही है उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग में लंबे समय से तैनात शिथिल पड़े निष्क्रिय अधिकारियों की शिकायत विभाग के बड़े अधिकारियों से कर दी गयी है जल्द ही कारवाही होने पर आबकारी विभाग धरपकड़ की कारवाही अमल में लाकर अभेद शराब माफियाओं पर नकेल कसने में विभाग को सफलता मिलेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें