विकासखण्ड भटवाड़ी में आधार सेन्टर में एक माह से लटके ताले , आधार कार्ड बनाने के लिए दर दर भटक रहे हैं ग्रामीण
उत्तरकाशी
विकासखण्ड भटवाड़ी में खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में लोगो की समस्याओं को देखते हुए आधार कार्ड सेन्टर खोला गया था जिसको ऑपरेटर के द्वारा यह बताया जा रहा है कि विगत 1 माह से मशीन खराब होने के कारण काम नही हो पा रहा है सेन्टर में ताले लटके हुए है जिस कारण ग्रामीणों को अपने आधार कार्ड बनवाने, उनमें सुधार करने के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है इस वावत जब खण्ड विकास अधिकारी ज्योति प्रसाद से पूछा तो उन्होंने भी मशीन खराब बताकर अपना पल्ला झाड़ दिया वही जब "गंगोत्री मेल" ने इसकी गहनता से पड़ताल की और ई-डिस्ट्रिक्ट मनीजर अनिल रावत से पूछा तो उन्होंने बताया कि सेन्टर में मशीन खराब नही है बल्कि यूआईडीआई दिल्ली से तकनीकी खराबी के कारण काम नही हो पा रहा है जबकि उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में आधार सेन्टर में लोगो का काम बखूबी हो रहा है केवल भटवाड़ी सेन्टर में तकनीकी खराबी है ये बात कुछ गले नही उतर रही है बहरहाल जो भी हो। अब सवाल यह उठता है सरकार डिजिटल इंडिया का नारा दे रही है क्या ऐसे होगा डिजिटल इंडिया जो तकनीकी खराबी को एक माह से ठीक नही कर पाए या फिर इसको लापरवाही कहे ये जवाब तो सम्वन्धित अधिकारियों के पास है फिल हाल भटवाड़ी के आधार सेन्टर में एक माह से ताले लटके है ग्रामीण एक माह से आधार कार्ड बनवाने, उसमें सुधार करने के लिए दर दर भटक रहे हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें