संदेश

नवंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उत्तरकाशी : भाजपा में बिभिन्न मोर्चों के प्रभारियों का गठन

उत्तरकाशी भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री हरीश डंगवाल ने बताया कि जिलाध्यक्ष रमेश चौहान के निर्देश के अनुसार पार्टी की संगठनात्मक मजबूती को देने के लिए भारतीय जनता पार्टी उत्तरकाशी में गठित बिभिन्न मोर्चो के प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं जिनकी जिम्मेदारी मोर्चे को मजबूती देना है । युवा मोर्चा के प्रभारी हरीश डंगवाल,महिला मोर्चा के सत्येंद्र राणा,अनुसूचित जाति मोर्चा के परशुराम जगूड़ी,अनुसूचित जन जाति के महावीर सिंह,ओबीसी मोर्चा के नागेंद्र चौहान,किसान मोर्चा के शिव सिंह,अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रताप सिंह व बालशेखर को जिला कार्यालय मंत्री नियुक्त किया है।

विकासखण्ड भटवाड़ी के नाम दिपांग नौटियाल के रूप में पहला जल सेना अधिकारी ,दादा व चाचा का सपना किया पूरा , क्षेत्र के बच्चों के लिए प्रेरणा श्रोत है दिपांग

चित्र
उत्तरकाशी हर युवाओं के अपने अलग अलग सपने होते है पर नेताता गांव के दिपांग नौटियाल ने अपने स्व. दादा और स्व. चाचा का सपना भारतीय जल सेना का अधिकारी बनकर पूरा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है वे इन्हें वर्दी में देखना चाहते थे।  । अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो मंजिले भी झुक जाती है इस कहावत को चरितार्थ किया है नेताला गांव के इस युवा ने। आपको बतादे विकासखण्ड भटवाड़ी के नेताला गांव के रहने वाले दिपांग नौटियाल ने 2016 बैज में (एनडीए) सैन्य अकादमी परीक्षा पास करके महाराष्ट्र कन्नूर एजिमला  के नौसेना अकादमी में 2017 में दाखिला लिया और 28 नवम्बर 2020 को आईएनए से पासआउट कर आने वाले दिनों में भारतीय जल सेना में अपनी सेवा देने की सपथ ली। दिपांग की पहली से पांचवी कक्षा तक प्राम्भिक शिक्षा नेताला गांव के एक निजी विद्यालय बाणी निकेतन में हुई इसके बाद 6 से 12वी तक की शिक्षा जिला मुख्यालय उत्तरकाशी के निजी विधालय ऋषिराम शिक्षण संस्थान से पास किया। कक्षा 1 से लेकर 12 वी तक इन्होंने प्रथम श्रेणी से पास किया है और बिना किसी कोचिंग के इन्होंने एनडीए परीक्षा पास कर अपने गांव का नाम रौशन किया है। पिता...

मजदूरों पर एसजेवीएन और जेपी कम्पनी द्वारा दायर फर्जी मुक़दमे वापस लेने के लिए राज्यपाल से लगाई गुहार

चित्र
उत्तरकाशी उत्तरकाशी जिले की मोरी तहसील में काम कर रही एसजेवीएन और जेपी कम्पनी के द्वारा   18 लोगो के विरूद्ध पुलिस के पास तहरीर देकर मुकदमें दर्ज कराए गए थे जिस पर स्थानीय जन प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी पुरोला के माध्यम से राज्यपाल को पत्र लिखकर कम्पनियों में काम कर रहे लोगो पर फर्जी मुकदमे वापस लेने की मांग की उक्त जानकारी मोरी क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ता दुर्गेश चौहान ने दी है। राज्यपाल को लिखे पत्र में स्थानीय लोगो और मजदूरों का कहना है कि 13 नवंबर 2019 में स्थानीय मजदूर प्रशासन से अनुमति लेकर अपनी मांगों को मनवाने को लेकर कम्पनी स्थल में शांति पूर्वक धरना दे रहे थे और कम्पनी के अधिकारियों व प्रशासन की और से मजदूरों को उनकी सभी जायज मांग माने जाने का आश्वासन लिखित रूप में दिया गया था जो  कि आजतक मजदूरों की मांग पूरी नही हुई और न ही कम्पनी के द्वारा जिन मजदूरों को बाहर किया गया था उन्हें वापस रखा गया बजाय कम्पनी के उच्चाधिकारियों ने दबाव डालकर मजदूरों से यह लिखवा दिया कि उनके द्वारा भविष्य में कोई धरना नही दिया जाएगा अन्यथा  उन्हे...

भटवाड़ी, बेलक, बुढेकेदार मार्ग की वित्तीय स्वीकृति दिए जाने के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभाकर जोशी ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का जताया आभार

चित्र
उत्तरकाशी हाल ही में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भटवाड़ी, बेलक, बुढेकेदार मार्ग के लिए प्रथम सर्वेक्षण के लिए वित्तीय स्वीकृति दिए जाने पर क्षेत्र पंचायत सदस्य सौरा,सारी,स्यावा,सालू प्रभाकर जोशी ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है। और कहा है कि इस मोटर मार्ग की स्वीकृति देकर उन्होंने इस क्षेत्र को पर्यटन सर्किट से जोड़ने का काम किया है। जब यह मार्ग पूर्ण रूप से बनकर तैयार होगा तो इस क्षेत्र के लोगो की आर्थिकी को बढ़ाने में यह मार्ग मील का पत्थर सावित होगा इस क्षेत्र में देशी और विदेशी पर्यटकों की आवाजाही से यहां के लोगो के लिए रोजगार के नए आयाम लेकर आएगा। प्रभाकर जोशी ने बताया कि वे चुनाव जीतने के बाद से ही इस मोटर मार्ग की स्वीकृति के लिए केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री और मुख्यमंत्री से इस सम्वन्ध में लगातार पत्राचार कर रहे थे उन्होंने कहा मोटर मार्ग निर्माण उनके ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है।  प्रथम सर्वेक्षण के लिए सरकार के द्वारा वित्तीय स्वीकृति मिलने पर उन्हें अपार खुशी हुई है और पूरे क्षेत्र की तरफ से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री का आभार जताया है।

नवनीत कुकरेती को दी भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस में प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी , युवाओं में खुशी की लहर

चित्र
देहरादून  कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने नवनीत कुकरेती की लंबे समय से पार्टी में सक्रियता और पूर्ण निश्ठा को देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस में राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी व प्रदेश प्रभारी शीशपाल केहरवाल ने पत्र में संस्तुति देकर प्रदेश  प्रवक्ता की जिम्मेदारी दें दी है जिम्मेदारी को संभालते हुए नवनीत कुकरेती ने प्रदेश और केन्द्र के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा है कि शीर्ष नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे उन्होंने कहा कि वे उत्तराखंड के युवाओं की आवाज बनकर प्रदेश में हर उस मुद्दे पर जिसका सीधा सम्वन्ध सुवे की जनता से हो बेरोजगारी, पलायन और सरकार के जीरो टॉलरेंस जेसे मुद्दों पर  अपने कांग्रेसी साथियों के साथ आवाज उठाते रहेंगे साथ ही उत्तराखंड में शिथिल पड़ी भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को प्रदेश की जनता के सामने उजागर करने का काम करेंगे और प्रदेश से भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ फैकने का काम करेंगे। नवनीत कुकरेती प्रदेश प्रवक्ता बनाये जाने पर युवाओं में खुशी की लहर है। 

जिला पंचायत उत्तरकाशी एकबार फिर सुर्खियों में , सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष पर लगाये वित्तीय अनियमितता के आरोप, कार्यालय सीज , सभी की टकटकी जांच रिपोर्ट पर

चित्र
उत्तरकाशी जिला पंचायत उत्तरकाशी में फिर से पिछले बोर्ड वाली कहानी दोहराई जा रही है। पूर्व बोर्ड में  सदस्यों ने तत्कालीन अध्यक्ष यशोदा राणा पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया था और इसबार वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण पर जिला पंचायत वार्ड नंबर 22 के सदस्य हाकम सिंह ने भी वित्तीय अनियमितता के गम्भीर आरोप लगाए हैं। बतादे जिला पंचायत सदस्य ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में अध्यक्ष पर मनमाने तरीके से वित्तीय अनिमितताओं का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने कमिश्नर को उक्त प्रकरण की जांच कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं कमिश्नर ने डीएम उत्तरकाशी को और डीएम उत्तरकाशी ने सीडीओ और मुख्य  ट्रेजरी अधिकारी की एक कमेठी गठित कर वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष के वित्तीय अधिकार छीन कर कार्यालय को सीज कर जांच शुरू कर दी है अब देखने वाली बात यह होगी कि जांच में क्या निकलता है ये तो आनेवाला समय ही बताएगा। क्या फिर दोबारा वर्तमान अध्यक्ष को वित्तीय अधिकार मिल पाएंगे? या फिर उन पर वित्तीय अनियमितता की कार्यवाही होगी फिलहाल यह मामला सुर्ख...

टिहरी : शुक्रि गांव के लोगो का किया स्वास्थ्य परीक्षण

चित्र
टिहरी ग्राम प्रधान कविता कुड़ियाल की अध्यक्षता में टिहरी जिले के प्रताप नगर विकासखण्ड के शुक्रि में जिला चिकित्सालय की तरफ से चिकित्सक निधि जुगरान की टीम ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें गांव के सभी लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा वितरित की गई  इस अवसर पर पंकज ब्यास,सोदन कुड़ियाल, कौशल कुड़ियाल,द्रवैश्वर,अनसूया,मस्तराम सेमवाल,आनन्द मोहन,गोवर्धन,भवान दत्त के अलावा शुक्रि गांव के सभी ग्रामवासी मौजूद रहे।

विकास के दावों की पोल खोलती शहर की हकीकत , गड्डो में तबदील है उत्तरकाशी शहर की सड़कें

चित्र
उत्तरकाशी भले ही वर्तमान सरकार के नुमाइंदे और नगरपालिका में बैठे हुक्मरान व जिला प्रशासन में बैठे अधिकारी उत्तरकाशी के विकास के दावों की कसीदे पड़ रहे हो किन्तु हकीकत इसके उल्टा ही नजर आती है उत्तरकाशी शहर में मुख्य चौक और चौराहों पर पड़े गड्ढे शहर में कितना विकास हो रहा है इसकी हकीकत बयान करने के लिए काफी है। आपको बता दें आजादी के बाद 1960 में जिला बने उत्तरकाशी शहर ने इन दशकों में कई उतार चढ़ाव व शहर में कई बदलाव आते देखे है किन्तु नही बदलते हुए देखा है तो यहां की सड़कों की स्थिति को आज आलम यह है कि शहर के मुख्य चौक चौराहों से लेकर बाजार में कई जगहों पर सड़क में गड्ढे पड़े हैं और शहर का आम आदमी, जिले के बड़े नेता,जिला न्यायाधीश, डीएम सहित सभी हिचकोले खा रहे हैं मजेदार बात तो यह है कि किसी ने भी यहां की सड़कों के सुधारने की बात नही की है। सबसे पहले बात करे कलक्ट्रेट के सबसे नजदीक भैरवचौक की तो इस चौक के आसपास इतने गड्ढे पड़े हैं कि कईबार यहां पर दोपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। शहर का मुख्य चौक विश्वनाथ चौक यहां से डीएम,जिला जज,नगरपालिका अध्यक्ष,और वर्तमान विधायक का रोजाना आना जाना होत...

गंगा, यमुना पहुची अपने अपने मायके , दोनों की भोग मूर्ति गर्व गृह में हुई स्थापित

चित्र
उत्तरकाशी जहा पूरा विश्व गंगा ,यमुना को माता के रूप में देखता है वही उत्तरकाशी जिले के मुखवा और खरसाली गांव के लोग आज भी इन्हें बेटी के रूप में मानते हैं पारम्परिक रीति रिवाज से गंगा और यमुना के आगमन और विदाई करते है इन दोनों गांवों के लोग। विश्व प्रसिद्ध गंगा और यमुना पहुची अपने अपने शीतकालीन प्रवास मायके  मुखवा और खरसाली में जहा पर बेटियों के स्वागत में मुखवा और खरसाली गांव के लोगो ने मायके पहुची बेटियों का भब्य स्वागत किया गंगा मैया और यमुना मैया की भोग मूर्ति को गर्व गृह में स्थापित करने के बाद मुखवा गांव और खरसाली गांव के लोग पारम्परिक बाध्य यंत्रों डोल दमाऊं थाप पर रासो तांदी नृत्य कर गांव में बेटी के आने की खुशी मनाने की परंपरा है इन दोनों गांवों में। मुखवा गांव बात करें गंगा मैया की तो विगत रात्रि प्रवास देवी मन्दिर से उत्सव डोली मुखवा गांव के लिए अपने सैकड़ो श्रद्धालुओं के जयकारों व सेना के बैंड धुनों के साथ मुखवा गांव पहुची गांव के सभी बूढे ,बच्चे, नर ,नारी ने मन्दिर प्रांगण में पहुचते ही उत्सव डोली का भब्य स्वागत किया और मन्दिर समिति के पदाधिकारियों और पुजारियों ने विधिवि...

यमनोत्री धाम के कपाट आज होंगें शीतकाल 6 माह के लिए बन्द , खरसाली (खुशीमठ) में शीतकाल में होंगे माता के दर्शन , यमनोत्री धाम में में हो रही है बर्फबारी

चित्र
उत्तरकाशी भैयादूज पर्व पर मां यमुना के कपाट शीतकाल 6 माह के लिए बन्द कर दिए जाएंगे माता की भोग मूर्ति को उत्सव डोली में शीतकालीन प्रवास खरसाली (खुशिमठ स्थित मन्दिर) में होंगे माता के दर्शन जिसको लेकर यमनोत्री धाम के मन्दिर समिति के द्वारा तैयारियां पूरी की जा चुकी है समेश्वर देवता की डोली यमनोत्री धाम पहुचेगी मां यमुना को शीतकालीन प्रवास खरसाली खुशिमठ में लामे के लिए   यमनोत्री धाम में हो रही है बर्फ़बारी , बर्फ़बारी के चलते कार्यक्रम में हो सकता है ब्यवधान। विगत रात्रि को अचानक मौसम के करवट बदलते से बारिस शुरू हो गयी थी जिसके चलते यमनोत्री धाम और खरसाली गांव में बर्फ़बारी हो रही है ठंड बढ़ने से माता के जलसे के साथ सामिल होने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। खरसाली गांव के निवासी प0 प्रमोद उनियाल ने बताया कि गांव में लगभग 3 से 4 इंच बर्फ पड़ चुकी है।

मां गंगा की उत्सब डोली गंगोत्री धाम से हुई रवाना , मन्दिर के कपाट हुए बन्द , मार्कण्डेय पूरी देवी मन्दिर में होगा रात्रि प्रवास

चित्र
उत्तरकाशी वविश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट आज बन्द हो गए हैं मां गंगा की भोग मूर्ति की उसव डोली मुखवा गांव के लिए रवाना हो गयी है। मुहुर्त के अनुसार 12 बजकर 15 मिनट पर मां गंगा की उत्सव डोली सैकड़ो श्रद्धालुओं की जय घोष के जयकारों व सैना के बेंड धुनों के साथ पैदल मुखवा (मुखीमठ) के लिए रवाना हो गयी है आज रात्रि प्रवास मार्कण्डेय पूरी में देवी मन्दिर में होगा सुबह भैया दूज के पर्व पर सुबह पूजा अर्चना के पश्चात मुखवा स्थित मन्दिर के लिए रवाना होगी। इस पुण्य पर्व का साक्षी बनकर  सैकड़ो लोगों ने पुण्य कमाया 

आज होंगे विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट बंद , शीतकाल में 6 माह तक मुखवा गांव में होंगे श्रद्धालुओं को मां गंगा के दर्शन

चित्र
उत्तरकाशी मुखवा गांव में मां गंगा का मंदिर विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट निश्चित मुहूर्तनुसार आज दिन के समय बंद हो जाएंगे और शीतकाल में 6 माह तक भक्त श्रद्धालुओं को मां गंगा की भोग मूर्ति के दर्शन (मुखीमठ) मुखवा गांव में होंगे । तय कार्यक्रम के अनुसार मुहूर्त के अनुसार मां गंगा की भोग मूर्ति को मन्दिर के गर्व गृह से बाहर निकालकर उत्सव डोली में रखकर रवाना हो जाएंगी जिसको लेकर मन्दिर समिति के द्वारा पूरी तैयारियां की जा चुकी है इस पुण्य पर्व के साक्षी बनने के दर्शनों के लिए सैकड़ो की संख्या में गंगोत्री धाम में श्रद्धालु पहुचे है । 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने हिम बीरो के संग मनाई दिवाली , मिठाई बांटकर दी शुभकामनाएं

चित्र
उत्तरकाशी सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने हर्षिल के कोपांग में पहुचकर बिहार रेजिमेंट और आईटीबीपी के जवानों के साथ दिवाली मनाई जवानों को मिठाई बाटकर दीपावली की शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि परम्परागत दिवाली आमतौर पर हर कोई अपने परिवार के साथ ही मनाता है और सीमा पर तैनात बीर जवान मेरा परिवार है इसलिए यहां आया हु उन्होंने जवानों को भरोषा दिलाया कि उत्तराखंड सरकार सैनिकों के कल्याण के लिए प्रभावी कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि सीमा पर तैनात जवानों के कारण भारत का हर बच्चा खुली हवा में स्वतंत्र सांस ले रहा है और सुरक्षित है मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के द्वारा सीमांत क्षेत्र विकास योजना लागू की है जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों का विकास हो सके सीमावर्ती गांवों से पलायन हो चुके लोगो का पुनर्वास कैसे हो इस पर सरकार में मंथन चल रहा है और लोगो की मदद करने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा सरकार के जो आईएएस,आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों की सीमा पर  कैम्पिंग साल भर में एकबार की जाएगी ताकि जवानों को सामाजिक सहयोग और जानकारी प्रदान हो सके। मुख्यमंत्री न...

पर्यटन विभाग की मिली भगत से बेस्ट मटीरियल को सार्वजनिक पार्किंग स्थल पर छोड़ भवन को हैंडओबर कर भाग गया ठेकेदार , गाम प्रधान ने मामले की डीएम से की शिकायत

चित्र
उत्तरकाशी ग्राम प्रधान रैथल सुशीला राणा ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों पर मिली भगत से पर्यटन सूचना केन्द्र में रिपेरिंग काम कर रहे ठेकेदार से भवन हेंडओबर कर  भवन से बचे अनुपयोगी मटीरियल को सार्वजनिक पार्किंग में छोड़कर कर ठेकेदार को भगाने का आरोप लगाया है। श्रीमती राणा ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी को लिखे पत्र में कहा है कि विकासखण्ड भटवाड़ी के रैथल गांव में पर्यटन सूचना केंद्र में वर्ष 2020 में रिपेरिंग का काम बिना ग्राम प्रधान को विश्वास में लिए किया गया है। जिसमें काम कर रहे ठेकेदार ने भवन से रिपेयरिंग के दौरान बचे अनुयोगों समान, कूड़े को सार्वजनिक पार्किंग स्थल पर ढेर लगाकर छोड़ दिया है जिससे रैथल गाँव और दयारा बुग्याल को जाने वाले पर्यटकों को गाड़ी पार्क करने में दिक्कत हो रही है कई बार ठेकेदार को कूड़े और मलवे के ढेर को हटाने को कहा किन्तु ठेकेदार ने अनसुनी कर आजतक नही हटाया है उल्टा भवन को पर्यटन विभाग के हेंडओबर कर भाग गया ग्राम प्रधान का कहना है जब उन्होंने इस वावत जिला पर्यटन अधिकारी से शिकायत की तो पर्यटन अधिकारी ने अपना पल्ला झाड़कर कह दिया कि कौन विभाग इस भवन में काम कर रहा है इसकी...

डबल इंजन की सरकार से कूड़ा निस्तारण की समस्या को लेकर केवल आश्वशन के अलावा कुछ नही मिला : रमेश सेमवाल

चित्र
उत्तरकाशी नगर पालिका बड़ाहाट के अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता बुलाकर उत्तरकाशी नगर क्षेत्र में दिनों दिन विकराल होती कूड़ा निस्तारण की समस्या को लेकर केन्द्र सरकार और राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराकर पालिका को सहयोग न करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका बड़ाहाट के द्वारा केन्द्र और राज्य सरकार के मंत्रियों और सचिवों के पास कईबार समस्याओं के समाधान के लिए जाने के बाद भी आजतक आश्वशन के सिवाय कुछ नही मिला है जबकि उत्तरकाशी नगर क्षेत्र में कूड़े की समस्या दिनों दिन विकराल होती जा रही है उन्होंने बताया कि पालिका के द्वारा जिस जगह को भी कूड़ा डंपिंग जॉन बनाने के लिए चिन्हित किया गया वही राजनीति के तहत लोगो के विरोध का सामना करना पड़ा जिला प्रशासन भी जगह चिन्हित करने में पालिका का कोई सहयोग नही कर रहा है। वही दूसरी और नगर में पार्किंग की उचित ब्यवस्था न होने से उत्तरकाशी का आजाद मैदान काफी समय से जिला प्रशासन के द्वारा पार्किंग के रूप में उपयोग में लिया जा रहा है यह मैदान का जिसका सीधा सरोकार है यहां की संस्कृति, खेल,रामलीला और अन्य कई गतिविधियों से है जो कि वर्तमान...

सीडीओ ने सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं और मुख्यमंत्री की घोषणाओं की समीक्षा की

उत्तरकाशी मुख्य विकास अधिकारी पिसी डंडरियाल ने जिला सभागार कक्ष में सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं और मुख्यमंत्री की घोषणाओं में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं में जिन योजनाओं के कार्य हो चुके हैं और जिन योजनाओं में कार्य प्रगति पर है उन सभी के फोटोग्राफ सहित रिपोर्ट दें साथ ही घोषणाओ में जो योजना शासन स्तर पर लंबित है  उनका भी उल्लेख कर दो दिन के भीतर रिपोर्ट दें और निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं में जिस योजना पर काम हो रहा है उसमें पारदर्शिता के साथ विकास कार्यों को पूर्ण करें। बैठक में लोनिवि भटवाड़ी ईई राजेंद्र सिंह खत्री, ईई ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभूविश्वामित्र रावत,ईई जल निगम मुकेश जोशी,ईई लोनिवि चिन्यालीसौड़ सुरेश तोमर,जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी महिला चिकित्सक सुजाता सिंह आदि मौजूद रहे।

बुलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त , दो की मौत

उत्तरकाशी आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार विगत रात्रि को बड़कोट राजगढ़ी के गडोली मोटर मार्ग पर विशाट गांव के पास एक बुलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें दो लोगो की घटना स्थल पर मौत हो गयी बताई जा रही है  थाना बड़कोट से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल के लिए हुई रवाना रेस्क्यू जारी है।

हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने गंगोत्री धाम में सपरिवार टेका माथा

चित्र
उत्तरकाशी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की गंगोत्री धाम की यात्रा का वीडियो देखने के लिए नीचे लिखी लिंक को क्लिक करें   https://youtu.be/UyMNc5NWUp4 मगलवार को हाईकोर्ट नैनीताल के मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमथ ने सपरिवार गंगोत्री धाम में दर्शन कर मथ्था टेका। गंगोत्री धाम में तीर्थ पुरोहितों ने स्थानीय बाध्य यन्त्र डोल दमाऊं के साथ उनका स्वागत किया  गंगोत्री धाम के रावल प0 रविन्द्र सेमवाल ने वीआईपी घाट पर मुख्य न्यायाधीश की सपरिवार पूजा करके सुफल आशीर्वाद दिया मन्दिर में मां गंगा के दर्शन करने के पश्चात प0 रविन्द्र सेमवाल ने मुख्य न्यायाधीश को गंगोत्री धाम की महिमा के बारे में बताया जिसको सुनकर मुख्य न्यायाधीश भावविभोर हुए। गंगोत्री धाम से लौटने के बाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश उत्तराखंड के मिनी स्विट्जरलैंड कहे जाने वाले हर्षिल घाटी को देखने पहुचे रात्रि विश्राम जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में करेंगे।

राज्य और केन्द्र सरकार की उपलब्धियों और विकास योजनाओं को जन जन तक पहुचाये कार्यकर्ता : खजान दाश , भटवाड़ी मंडल में कार्यकर्ता प्रशिक्षण में किया प्रतिभाग

चित्र
उत्तरकाशी भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण को लेकर क्या बोला विधायक खजान दाश ने देखने के लिए नीचे लिखी लिंक को क्लिक करे। https://youtu.be/4h7INzHSSqM भाजपा के भटवाड़ी मंडल कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम में दूसरे दिन प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में प्रतिभाग कर विधायक खजान दाश ने तहसील मुख्यालय भटवाड़ी के वन विश्राम गृह में आयोजित प्रशिक्षण में अपने वक्तव्य में पार्टी कार्यकर्ताओ के अन्दर जोश और ऊर्जा भरने का काम किया  उन्होंने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा अवतक की सभी उपलब्धियां गिनाई और इन सभी उपलब्धियों को बूथ स्तर पर जन जन तक पहुचाने के लिए प्रेरित किया द्वितीय सत्र में दुग्ध संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र नौटियाल, तृतीय सत्र चंडी प्रसाद और चतुर्थ सत्र जगत सिंह ने कार्यकर्ताओ के बीच अपने अपने भाषणों से ऊर्जा भरी। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन मनुजेंद्र रावत ने किया प्रशिक्षण में ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ,जगमोहन रावत,धीरेंद्र रावत,अवतार नैगी,विक्रम रावत,प्रीतम सिंह,भगवान सिंह,दलबीर सिंह,गिरीश रमोला,शैलेन्द्र सिंह,पूरण रावत,मथुरा प्रसाद,सन्तोषी ठाकु...

बुलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत 2 गम्भीर घायल

उत्तरकाशी आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी केअनुसार तहसील मोरी के जखोल मोटर मार्ग में बुलेरो वाहन संख्या uk-10 TA-0778 पुरोला से जखोल जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिसमे 5 लोग सवार थे जिनमें से  दो  मनोज रावत पुत्र सुरबीर रावत (28 वर्ष) ,अर्जुन पुत्र लाखीराम (22 वर्ष) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी और जायबीरी पत्नी रमेश लाल (30 वर्ष) व रश्मि पत्नी रामलाल (29 वर्ष) गम्भीर घायल है तथा वाहन चालक को सुरक्षित बताया जा रहा है गम्भीर घायलों को पुलिस ने 108 के माध्यम से सीएचसी मोरी लाया गया जहां पर उनका उपचार चल रहा है।

भाजपा कार्यकर्ता पार्टी की रीति नीति को भली भांति समझे : जगमोहन रावत

चित्र
उत्तरकाशी भारतीय जनता पार्टी  के द्वारा इन दिनों पूरे प्रदेश में मंडल कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीति नीति से भली भांति अवगत कराया जा रहा है। इसी क्रम में विकासखण्ड डुंडा के ब्रम्हखाल मंडल के कार्यकर्ताओं को परिक्षण दिया गया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा के बरिष्ठ नेता पूर्व जिला सयोजक जगमोहन रावत ने सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा की रीति नीति से अवगत कराया और देश और प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और बूथ लेवल तक सभी लोगो तक इन योजनाओं और दोनों सरकारों के ऐतिहासिक फैसलों के बारे में सभी कार्यकर्ताओं से  प्रचार प्रसार करने की अपील की ताकि बूथ स्तर पर भाजपा की मजबूत पकड़ बन सके उन्होंने प्रशिक्षण आये सभी कार्यकर्ताओं को बताया कि भाजपा एक अनुशासित पार्टी है और सभी को भाजपा की रीति नीति और पार्टी के द्वारा बनाये गए अनुशासन पर चलकर पार्टी की गरिमा को बनाये रखना है तभी हम पार्टी को और मजबूती दें सकते है इसके लिए सभी को जीजान से मेहनत करने के लिए संकल्पित होना पड़ेगा।  

तहसील मुख्यालय में पुलिस और एसडीआरएफ ने निकाली कोविड-19 जागरूकता रैली

चित्र
उत्तरकाशी तहसील मुख्यालय भटवाड़ी में चौकी प्रभारी गिरीश बडोनी के नेतृत्व में पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने कोविड-19 जागरूकता को लेकर रैली निकालकर लोगो को किया जागरूक। रैली पुलिस चौकी से रवाना हुई भटवाड़ी मुख्य बाजार होते हुए वापस पुलिस चौकी में आकर समाप्त हुई रैली में पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने लोगो को सामाजिक दूरी बनाए रखने ,ह मास्क पहनने और स्वच्छता को लेकर हाथों में  स्लोगन लिखी तख्ती और कोविड जागरूकता के नारे लागकर जागरूकता का संदेश दिया रैली में एसडीआरएफ के एसआई जगमोहन के अलावा सिपाही विनोद गैरोला,अनिल,भारू सिंह आदि शामिल हुए  

ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने रामलीला में किया शिरकत

चित्र
उत्तरकाशी वविकासखण्ड डुंडा कु उडरी गांव में ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत और भाजपा नेता जगमोहन रावत का जोरदार स्वागत किया। रामलीला में अपने भाषण में ब्लॉक प्रमुख ने कहा की रामलीला मंचन हमारी सभ्यता है और इसे कायम रखना हमारा परम् कर्तब्य बन जाता है रामलीला मंचन हमे आपसी भाईचारे का संदेश देता है उन्होंने कहा कि गांव में महिलाओं को सशक्त होने की जरूरत है तभी हमारे गांवों की आर्थिकी में बृद्धि होगी भाजपा नेता जगमोहन रावत ने अपने भाषण में कहा कि भगवान राम के चरित्र को हम सभी को जीवन मे उतारना चाहिए उन्होंने कहा उडरी गांव से पुराना नाता है वे गांव की किसी भी समस्या में उडरी गांव के हर ब्यक्ति के साथ खड़े हैं।   

चिन्यालीसौड़ में दो दिवसीय प्रशिक्षण में भाजपा कार्यकर्ताओं को सिखाया अनुशासन में रहने के गुर

चित्र
उत्तरकाशी भाजपा चिन्यालीसौड़ मंडल के कार्यकर्ताओं ने विधायक खजान दाश की अगुवाई में दो दिवसीय प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया जिसमे चिन्यालीसौड़ मंडल के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया उक्त जानकारी चिन्यालीसौड़ मंडल अध्यक्ष डा विजय बडोनी ने दी। ग्रामीण मंडल में मुख्य वक्ता के रूप में विधायक खजान दाश ने किया द्वितीय सत्र के  वक्ता नत्थीलाल बंगवाल और तृतीय सत्र मनवीर सिंह व चतुर्थ सत्र में कुसुम कंडवाल व रामसुंदर नौटियाल ने अपने विचार ब्यक्त किए  वक्ताओं ने भाजपा की रीति नीति,स्थापना से लेकर केन्द्र और राज्य सरकारों के विकास कार्यक्रम से अवगत कराया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लिए गए ऐतिहासिक फैसलो धारा 370 35A, राम मन्दिर निर्माण,तीन तलाक कानून सहित अन्य सभी मामलों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया 

विकास के दावों की पोल खोलती सालू गांव के लोगो की हकीकत , वर्षों से अंधरे में जीने को मजबूर है सालू गांव के ग्रामीण

उत्तरकाशी भले ही सरकार उत्तराखंड के हर गांव को विजली और पानी पहुचाने का दावा कर रही हो किन्तु धरातल पर हकीकत इससे कुछ उलट ही नजर आता है सालू गांव के 20-25 परिवार आज 20वी शताव्दी में भी, आज भी 16वी और 17वी शताव्दी की तरह बिना बिजली के जीने को मजबूर हैं। विधित हो विकासखण्ड भटवाड़ी का सालू गांव में वर्ष 1986 से गांव में भू-धसाव हो रहा था लंबे संघर्ष के बाद वर्ष 2007 में किसी तरह यहां के लोगो का पुनर्वास खणी नाम तोक में हुआ था सालू गांव के लोग गांव में लंबे समय से शासन प्रशासन से विजली पंहुचाने की मांग कर रहे थे किंतु सालू गांव में कुछ महीने पहले ही बिजली सुचारू हुई और  गांव के भू-धसाव से विस्थापित 20-25 परिवार आज भी बिना बिजली के 16वी और17वी शताव्दी में जीने को मजबूर है गांव की प्रधान गीता देवी और क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभाकर जोशी ने बताया कि वर्ष 2007 से कईबार गांव के ग्रामीणों द्वारा शासन के बड़े नेताओं और जिला प्रशासन को गांव की समस्या से अवगत करा चुके हैं किन्तु नतीजा सिफर ही निकला है जन प्रतिनिधियों का कहना है कि जब कई बार शासन प्रशासन को गांव की समस्या से अवगत कराने पर कोई हल नही ...

पुलिस ने पकड़ा अबैद अंग्रेजी शराब का जखीरा , दो लोग गिरफ्तार

चित्र
उत्तरकाशी   जिले केआबकारी विभाग की निस्क्रियता के चलते चेकिंग के दौरान डुंडा चौकी की पुलिस ने एसआई रमन विष्ट के नेतृत्व में दो लोगो अंग्रेज सिंह पुत्र अखिलेश सिंह निवासी चिलोट (श्रीकोट) व पूर्ण चन्द्र पुत्र भागचन्द  नंदगांव (गंगनानी) निवासी  के पास से 12 पेटी और 576 पव्वे अबैद अंग्रेजी शराब के बरामद किए हैं जिनके विरूद्ध डुंडा चौकी में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही गतिमान है।धरपकड़ करने वाली टीम में   गोविंद सिंह,प्रमोद सिंह मौजूद रहे।