नवनीत कुकरेती को दी भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस में प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी , युवाओं में खुशी की लहर
देहरादून
कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने नवनीत कुकरेती की लंबे समय से पार्टी में सक्रियता और पूर्ण निश्ठा को देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस में राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी व प्रदेश प्रभारी शीशपाल केहरवाल ने पत्र में संस्तुति देकर प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी दें दी है जिम्मेदारी को संभालते हुए नवनीत कुकरेती ने प्रदेश और केन्द्र के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा है कि शीर्ष नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे उन्होंने कहा कि वे उत्तराखंड के युवाओं की आवाज बनकर प्रदेश में हर उस मुद्दे पर जिसका सीधा सम्वन्ध सुवे की जनता से हो बेरोजगारी, पलायन और सरकार के जीरो टॉलरेंस जेसे मुद्दों पर अपने कांग्रेसी साथियों के साथ आवाज उठाते रहेंगे साथ ही उत्तराखंड में शिथिल पड़ी भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को प्रदेश की जनता के सामने उजागर करने का काम करेंगे और प्रदेश से भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ फैकने का काम करेंगे। नवनीत कुकरेती प्रदेश प्रवक्ता बनाये जाने पर युवाओं में खुशी की लहर है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें