पर्यटन विभाग की मिली भगत से बेस्ट मटीरियल को सार्वजनिक पार्किंग स्थल पर छोड़ भवन को हैंडओबर कर भाग गया ठेकेदार , गाम प्रधान ने मामले की डीएम से की शिकायत
उत्तरकाशी
ग्राम प्रधान रैथल सुशीला राणा ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों पर मिली भगत से पर्यटन सूचना केन्द्र में रिपेरिंग काम कर रहे ठेकेदार से भवन हेंडओबर कर भवन से बचे अनुपयोगी मटीरियल को सार्वजनिक पार्किंग में छोड़कर कर ठेकेदार को भगाने का आरोप लगाया है।
श्रीमती राणा ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी को लिखे पत्र में कहा है कि विकासखण्ड भटवाड़ी के रैथल गांव में पर्यटन सूचना केंद्र में वर्ष 2020 में रिपेरिंग का काम बिना ग्राम प्रधान को विश्वास में लिए किया गया है। जिसमें काम कर रहे ठेकेदार ने भवन से रिपेयरिंग के दौरान बचे अनुयोगों समान, कूड़े को सार्वजनिक पार्किंग स्थल पर ढेर लगाकर छोड़ दिया है जिससे रैथल गाँव और दयारा बुग्याल को जाने वाले पर्यटकों को गाड़ी पार्क करने में दिक्कत हो रही है कई बार ठेकेदार को कूड़े और मलवे के ढेर को हटाने को कहा किन्तु ठेकेदार ने अनसुनी कर आजतक नही हटाया है उल्टा भवन को पर्यटन विभाग के हेंडओबर कर भाग गया ग्राम प्रधान का कहना है जब उन्होंने इस वावत जिला पर्यटन अधिकारी से शिकायत की तो पर्यटन अधिकारी ने अपना पल्ला झाड़कर कह दिया कि कौन विभाग इस भवन में काम कर रहा है इसकी उनको कोई जानकारी नही है और मेरा इस काम से कोई लेना देना नही है। जिस पर ग्राम प्रधान ने हैरानी जताते हुए कहा कि रैथल ग्राम सभा में इतना बड़ा काम हो रहा है और न ही कार्यदायी संस्था ने हेंडओबर करते समय ग्राम प्रधान का कार्य पूर्ति प्रमाण पत्र लिया न काम करने से पूर्व विश्वास में लिया उल्टा सार्वजनिक पार्किंग स्थल पर बेस्ट मटीरियल का ढेर छोड़ भवन पर्यटन विभाग के हवाले कर ठेकेदार भाग गया ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी से उक्त मामले की जांच करने तथा कार्यदायी संस्था को निर्देशित कर तत्काल कुड़े और मलवे के ढेर को हटवाने की मांग की है ताकि गांव में आ रहे देशी और विदेशी पर्यटकों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें