पुलिस ने पकड़ा अबैद अंग्रेजी शराब का जखीरा , दो लोग गिरफ्तार
उत्तरकाशी
- जिले केआबकारी विभाग की निस्क्रियता के चलते चेकिंग के दौरान डुंडा चौकी की पुलिस ने एसआई रमन विष्ट के नेतृत्व में दो लोगो अंग्रेज सिंह पुत्र अखिलेश सिंह निवासी चिलोट (श्रीकोट) व पूर्ण चन्द्र पुत्र भागचन्द नंदगांव (गंगनानी) निवासी के पास से 12 पेटी और 576 पव्वे अबैद अंग्रेजी शराब के बरामद किए हैं जिनके विरूद्ध डुंडा चौकी में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही गतिमान है।धरपकड़ करने वाली टीम में गोविंद सिंह,प्रमोद सिंह मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें