यमनोत्री धाम के कपाट आज होंगें शीतकाल 6 माह के लिए बन्द , खरसाली (खुशीमठ) में शीतकाल में होंगे माता के दर्शन , यमनोत्री धाम में में हो रही है बर्फबारी

उत्तरकाशी



भैयादूज पर्व पर मां यमुना के कपाट शीतकाल 6 माह के लिए बन्द कर दिए जाएंगे माता की भोग मूर्ति को उत्सव डोली में शीतकालीन प्रवास खरसाली (खुशिमठ स्थित मन्दिर) में होंगे माता के दर्शन जिसको लेकर यमनोत्री धाम के मन्दिर समिति के द्वारा तैयारियां पूरी की जा चुकी है समेश्वर देवता की डोली यमनोत्री धाम पहुचेगी मां यमुना को शीतकालीन प्रवास खरसाली खुशिमठ में लामे के लिए


 


यमनोत्री धाम में हो रही है बर्फ़बारी , बर्फ़बारी के चलते कार्यक्रम में हो सकता है ब्यवधान।



विगत रात्रि को अचानक मौसम के करवट बदलते से बारिस शुरू हो गयी थी जिसके चलते यमनोत्री धाम और खरसाली गांव में बर्फ़बारी हो रही है ठंड बढ़ने से माता के जलसे के साथ सामिल होने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। खरसाली गांव के निवासी प0 प्रमोद उनियाल ने बताया कि गांव में लगभग 3 से 4 इंच बर्फ पड़ चुकी है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार