संदेश

दिसंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लैंसडौन में सेना में भर्ती में जाने वाले अभ्यर्थियों को कोविड-19 प्रमाण पत्र साथ में ले जाना होगा

चित्र
  उत्तरकाशी लैंसडौन सेना भर्ती में जाने वाले अभ्यर्थियों को अपने अपने जिलों से कोविड प्रमाण पत्र ले जाना जरूरी होगा लैंसडौन में निदेशक सेना भर्ती विपिन बाजपेयी ने गढ़वाल मंडल आयुक्त को पत्र लिखकर जानकारी दी। आपको बताते चले कि आगामी 20 दिसम्बर से 2 जनबरी तक लैंसडौन में सेना के द्वारा युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने के लिए भर्ती का आयोजन किया गया है वर्तमान समय में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सेना को कोविड संकमण से बचने के लिए गढ़वाल मंडल आयुक्त को पत्र लिखकर अवगत कराया कि आगामी 20 दिसम्बर को सेना में भर्ती होने जो भी अभ्यर्थी लैंसडौन आये वो अपने जिले से कोविड की जांच करवा कर प्रमाण पत्र साथ में लाना अनिवार्य होंगा। 

कृषि सुधार बिल पास होने पर विपक्ष की किसानों को भड़काने की राजनीति नाकामयाब : विनोद जुयाल

चित्र
  उत्तरकाशी भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने उत्तरकाशी में,प्रेस वार्ता बुलाकर  कृषि सुधार बिल के बारे में सरकार का पक्ष रखा ,उन्होंने कहा कि जब यह बिल राज्य सभा और लोक सभा मे पारित हो रहा था तो विपक्ष क्या कर रहा था शायद बिल पास कराने के बाद विपक्षी दलों ने कुछ प्रदेशों के किसानों को भड़काने की कोशिश की थी जो नाकाम   सावित हो चुकी है और किसान अब आंदोलन की राह छोड़ वार्ता के लिए तैयार है उन्होंने कहा,केंद्र की सरकार किसानों की आय दोगुनी करने वाले इस बिल को किसी भी हालत में वापस नहीं लेगी। संसद में पास हुए कृषि विधेयकों से 70 साल बाद देश के अन्नदाताओं को विचोलियों के चुंगल से मुक्ति मिली है साथ ही अपनी उपज को इच्छानुसार मूल्य पर कहीं भी बेचने की आज़ादी  मिली है।पहले किसानों का बाज़ार सिर्फ स्थानीय मंडी हुआ करती थी,और खरीददार सीमित थी।मूल्यों में पारदर्शिता नहीं थी,और परिवहन लागत अधिक हुआ करती थी,लंबी कतारों एवम नीलामी में देरी के साथ साथ स्थानीय माफिया की भी मार झेलने पड़ती थी।इस अवसर पर गंगोत्री के विधायक  गोपाल रावत,,यमुनोत्री के विधायक श्री केद...

"बर बीचि बग्वाव माधो सिंह तू घर नि आयो माधो सिंह" , माधो सिंह भंडारी की याद में मनाई जाती है मंगसीर बग्वाल

चित्र
  उत्तरकाशी  : (राजेश रतूड़ी) गढ़वाल में बग्वाल उत्सव के दौरान  "बर बीचि बग्वाव माधो सिंह तू घर नि आयो माधो सिंह" यह गीत गाकर तांदी नृत्य में झूमकर गाने की परंपरा हर गांव में है। उत्तरकाशी जिले में इस वर्ष भी बग्वाल उत्सब को धूमधाम से बनाया गया।  आपको बताते चले कि मंगसीर की बग्वाल गढ़वाली सेना की तिब्बत विजय का प्रतीक उत्सव है. पूरे गढ़वाल में जब सभी लोग दीपावली मना रहे थे तो उस दौरान बीर भड़ माधो सिंह भंडारी और उसकी सेना तिब्बत की सेना के साथ युद्ध कर रहे थे और विजय प्राप्त कर एक माह के बाद घर पहुचते है जिसके बाद तिब्बत विजय के प्रतीक इस उत्सव को एक महीने बाद मंगसीर बग्वाल के रूप में मनाया गया और तब से आजतक गढ़वाल के हर गांव में लोगो में इस उत्सब को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाने की परंपरा ब्याप्त है।

जनपद उत्तरकाशी के ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ़बारी होने से होमस्टे और होटल ब्यवसाहीयों के चेहरे खिले , पर्यटकों की जयदा से जयदा आने की उम्मीद

चित्र
  उत्तरकाशी  (राजेश रतूड़ी) विगत रात्रि को मौसम के अचानक करवट बदलने से जनपद उत्तरकाशी के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो रही है।जिला मुख्यालय एवं समस्त तहसील क्षेत्रों में बारिस हो रही हैं।  सुक्की टॉप, हर्षिल, गंगोत्री एवं जानकीचट्टी, यमुनोत्री धाम क्षेत्रो में हल्की बर्फबारी हो रही हैं। सीजन की बर्फबारी को देखकर पर्यटन ब्यवसाही इसे अपने कारोबार के लिए महत्वपूर्ण पूर्ण मान रहे हैं। उत्तरकाशी के मोरी,हर्षिल,रैथल,बार्सु आदि पर्यटक स्थलों में होमस्टे और होटल ब्यवसाहीयों ने बर्फबारी होने से इन क्षेत्रों में जयदा से ज्यादा पर्यटकों की आने की उम्मीद लगाए हुए है। फोटो यमनौत्री धाम

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने होम स्टे कारोबारियों से की सीधी बात

चित्र
  उत्तरकाशी  (राजेश रतूड़ी)  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने होम स्टे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विकासखण्ड भटवाड़ी के रैथल गांव में ग्राम प्रधान सुशीला राणा और होम स्टे से जुड़े ब्यवसाही सुमित रतूड़ी से बात करके होम स्टे कारोबार से सम्वन्धित प्रगति और इसमे आनेवाली दिक्कतों के बारे में सीधे दूरभाष से जानकारी ली ग्राम प्रधान सुशीला राणा ने राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा प्रवासियों के लिए चलाई जा रही होम सटे योजना युवाओं के विकास के लिए वरदान सावित हो रही है गांव के बेरोजगार युवा इसका भरपूर लाभ उठा रहे हैं उन्होंने गांव के रास्तों के सुधार करने के अलावा महिलाओं के लिए ट्रेनिग सेन्टर खोलने की मांग की। होम स्टे कारोबारी सुमित रतूड़ी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही होम स्टे योजना में बैंकों के द्वारा दिये जा रहे ऋण में अनावश्यक आपत्तियां लगाई जा रही है जिस कारण कई लोग इस योजना के लाभ से बंचित हो रहे हैं उन्होंने निराकरण की मांग की है दयारा पर्यटन सर्किट में स्नो स्किंग योजनाओं को चलाने की मांग की ताकि क्षेत्र में आने...

श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

चित्र
उत्तरकाशी (राजेश रतूड़ी) हनुमान मन्दिर उत्तरकाशी में कथा वक्ता गोपाल मणि की पत्नी गोलोक वासी स्व0 यशोदा देवी को उनके अनुयायियों और अलग अलग सामाजिक संगठनों ने गौ क्रांति मंच परिवार उत्तरकाशी के साथ श्री गंगा दशहरा महोत्सव समिति, काशी विश्वनाथ मंदिर समिति, गँगा आरती समिति हनुमान मंदिर समिति, अखिल भारतीय सनातन सद्भाव मंडल उत्तरकाशी के कार्यकर्ताओं ने  भावबीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। आपको बतादे विगत 2 दिसम्बर को यशोदा दैवी का अपने निजी आवास देहरादून में इनका देहांत हुआ था अंत्येष्ठि हरिद्वार में की गयी थी इनका लम्बा समय गौसेवा में ब्यतीत हुआ है जिसको लेकर भारतीय गौ क्रन्ति मंच के अलावा उत्तरकाशी के बिभिन्न समाजिक संगठनों के लोगो ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया।इस मौके पर कथा वक्ता शांति भट्ट,चन्द्रशेखर भट्ट,शिव प्रसाद भट्ट,भरत सिंह,अतर सिंह,रुक्म सिंह,राजेन्द्र सिंह,रामानन्द भट्ट,राजीव सेमवाल,कौशनया मतुड़ा आदि शामिल हुए।

जिला पंचायत उत्तरकाशी का घमासान हाईकोर्ट ने स्टे देकर कुछ दिनों के लिए टाला , दीपक बिजल्वाण बोले न्याय प्रक्रिया पर मुझे पूरा भरोषा

चित्र
  उत्तरकाशी  (राजेश रतूड़ी) जिला पंचायत उत्तरकाशी में चल रहे घमासान को फिलहाल हाईकोर्ट ने स्टे देकर कुछ दिनों के लिए विराम कर दिया है और अब यह मामला एक नए मोड़ पर खड़ा हो गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण से इस मामले में गंगोत्री मेल के एडिटर येन चीफ राजेश रतूड़ी ने बात की तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा हाईकोर्ट में जांच को गलत तरीके से करने और विरोधियों के द्वारा एक सोची समझी साजिश के तहत किया गया था इसके तथ्य रखे गए थे। जिसका हाईकोर्ट ने सज्ञान लेते हुए जांच पर रोक लगा दी है जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि उनको भारत की न्याय प्रक्रिया पर पूरा भरोषा है दूध का दूध और पानी का पानी होगा। अब देखने वाली बात यह होगी क्या सरकार हाईकोर्ट को अपने तथ्यों से संतुष्ट कर पायेगी या फिर बैक फुट पर खड़ी होकर किरकिरी झेलती रहेगी ये तो आनेवले दिनों में साफ हो जाएगा फिलहाल जिला पंचायत उत्तरकाशी का घमासान हाईकोर्ट ने जांच पर स्टे देकर कुछ समय के लिए थम गया है। सभी की टकटकी हाईकोर्ट की अगली सुनवाई पर टिकी हुई है।

डीएम उत्तरकाशी ने दिव्यांग खिलाड़ियों को चेक व ट्राफी देकर किया सम्मानित

चित्र
  उत्तरकाशी  (राजेश रतूड़ी) जिलाधिकारी उत्तरकाशी मयूर दीक्षित ने राष्ट्रीय फलक में राज्य व जनपद का नाम रोशन करने वाले दिव्यांग एथलीट खिलाड़ियों को ट्रॉफी और चेक देकर सम्मानित कर पदक जीतने के लिए बधाई दी और आगामी खेल आयोजन में प्रतिभाग करने के लिए भी शुभकामनाएं दी। राष्ट्रीय स्तर पर अलग अलग चेमेंसिप में रजत पदक जीतने वाले नीरज चौहान को 2 लाख 75 हजार का चेक व ट्राफी प्रदान की,स्नेहा को स्वर्ण  पदक के लिए 1 लाख रुपये व ट्राफी,दीपक रावत को रजत टीम व कांस्य पदक के लिए 43 हजार 750 रुपये का चेक व ट्राफी भेंट की है।  आपको बतादे खनेड़ा निवासी नीरज चौहान ने वर्ष 2018  दिली में   आयोजित उषा नेशनल एथलेटिक्स चेम्प्नशिप फ़ॉर ब्लाइंड में में 5 हजार मीटर की दौड़ में रजत व वर्ष 2019 पंचकूला चंडीगढ़ में आयोजित नेशनल पैरा एथलेटिक में 1500 मीटर में रजर व 5 हजार मीटर में सिलबर पदक जीता था।कंडियाल गांव निवासी स्नेहा ने 2018 दिल्ली में आयोजित महिला वर्ग में 1500 मीटर व 800 मीटर में स्वर्ण पदक जीता था। किमदार निवासी दीपक रावत ने वर्ष 2018 में दो रिले दौड़ में रजत पदक व 1500 मीटर में...

खण्ड विकासधिकारी ने मल्ला गांव में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना

चित्र
  उत्तरकाशी  (राजेश रतूड़ी) मुख्यमंत्री त्वरित समाधान सेवा कार्यक्रम के तहत मनलवार को खण्ड विकासधिकारी डीसी जोशी ने विकासखण्ड भटवाड़ी के मल्ला गांव में जाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और तत्काल निस्तारण कर समाधान किया। मल्ला गांव में ग्रामीणों ने मनरेगा,बिजली,पानी के अलावा अन्य कई  समस्याएं बताई जिसका खण्ड विकासधिकारी ने सम्वन्धित विभासगों से तत्काल समन्वय स्थापित कर सभी समस्याओं का निपटारा कर ग्रामीणों का समाधान किया खण्ड विकासधिकारी ने ग्रामीणों को बताया कि ग्रामीण अपनी समस्याओं के लिए सीधे उनसे बात कर सकते है उन्हेंने कहा कि लोगो की सेवा प्रदान करना उनकी पहली प्राथमिकता होती है। इस मौके पर उनके साथ ग्राम विकासधिकारी मदन पंवार,ग्राम पंचायत विकासधिकारी धीरेंद्र रावत मनरेगा सहायक महावीर पंवार के अलावा ग्रामीण मौजूद रहे।

किसानों के समर्थन में उत्तरकाशी शहर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, सरकार का पुतला दहन कर जताया विरोध

चित्र
  उत्तरकाशी   (राजेश रतूड़ी) न्नदाता किसानों के समर्थन में भारत बंद का समर्थन करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी के बैनर तले पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के मार्ग दर्शन में कांग्रेस  कार्यकर्ताओं ने उत्तरकाशी बाजार मे केंद्र व राज्य की बीजेपी सरकारों के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए बसअड्डे के पास भाजपा सरकार का पुतला दहन किय। तय कार्यक्रम के अनुसार सभी कांग्रेस कार्यकर्ता कार्यालय गांधी वाचनालय में इकट्ठा हुए जहा से जुलूस की सकल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों के समर्थन में भारत बंद का समर्थन करते हुए बसअड्डे के पास सांकेतिक जाम लगाया। इस मौके पर पूर्व विधायक सजवाण ने केंद्र सहित उत्तराखंड की भाजपा सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जहां चुनावों में भाजपा ने किसानों की ऋण माफी की घोषणा की थी वही लगभग 4 साल बीतने के बावजूद प्रदेश के किसानों को कोई राहत नही मिली। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने अनुयोजित कृषि बिल को  वापस लेने सहित उत्तराखंड के किसानों का कृषि ऋण माफ करने की मांग की है। 

पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने रामलीला में की शिरकत

चित्र
  उत्तरकाशी  (राजेश रतूड़ी) गंगोत्री विधान सभा के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने स्यावा (नाल्डकठूड) गांव में रामलीला समापन समारोह के बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत कर भगवान श्रीराम चन्द्र की लीला का आनन्द उठाया। रामलीला प्रांगण में पहुचे ही ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया रामलीला मंच से उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि हम सभी को रामलीला के हर पात्र का चरित्र अपने जीवन में उतारने की जरूरत है रामलीला हमारे हिन्दू स्नातन धर्म का तुलसीदास और महर्षि बाल्मीकि रचित ऐसे महा काव्य है जिनके दोहों और छंदों में जीवन की प्रासंगिकता छिपी हुई है इस महा काव्य रूपी सागर से जितना भी ज्ञान लिया जाय उतना कम ही है। 

सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी एंड गुड गवर्नेंस उत्तराखंड नियोजन विभाग एवं यूएनडीपी के द्वारा सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण विषय पर दो दिवसीय जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

चित्र
  उत्तरकाशी  (राजेश रतूड़ी) सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण विषय पर दो दिवसीय जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन शुरू हुआ डीएम उत्तरकाशी की अध्यक्षता में के कार्यशाला के पहले दिन सोमवार को जिलाधिकारी श्री दीक्षित ने  जिला  स्तरीय सभी अधिकारियों को निर्देशित किया और कहा दो दिवसीय कार्यशाला को सभी अधिकारीगण गंभीरता से ल। यह कार्यशाला बेहद महत्वपूर्ण है इससे जनपद के  सर्वांगीण  विकास के लिए आनेवले समयमें एक रोडमैप तैयार होगा।  कार्यशाला में सामाजिक विकास समन्वयक अनिल कुमार डिमरी द्वारा सतत विकास के लक्ष्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई । उन्होंने बताया कि 2030 तक ग़रीबी व शून्य भुखमरी/ कुपोषण को समाप्त करना, तथा सभी आयु के लोगों में स्वास्थ्य, सुरक्षा और स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देना है। समावेशी एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा सुनिश्चित करने के साथ ही सभी को सीखने का अवसर देना तथा सभी के लिये स्वच्छता और पानी के सतत् प्रबंधन की उपलब्धता सुनिश्चित करना व समावेशी और सतत् आर्थिक विकास, रोज़गार तथा बेहतर कार्य एवं सतत् औद्योगीकरण को बढ़ावा देना है। जलवायु परिवर्तन...

पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

चित्र
टिहरी (गुड्डी रावत चौकी प्रभारी थत्यूड़ जोगेंद्र यादव की अगुवाई में राजकीय इंटर कालेज धनोल्टी में स्कूली छात्र छात्राओं को कोविड-19 के पालन करने लिए सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की जानकारी दी साथ ही मादक पदार्थो की अवैध तस्करी को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया और सभी स्कूली बच्चो से किसी भी मादक पदार्थो के सेवन से बचने की अपील की व सभी स्कूली छात्र छात्राओं से मोबाईल एप "नशा मुक्त उत्तराखंड" के डाउनलोड कर इसके प्रचार प्रसार की अपील की व साइबर अपराध,महिला सुरक्षा, किरायेदार सत्यापन सम्वन्धी सभी बातें विस्तार पूर्वक बताया।

ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत और जगमोहन रावत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को किया गंगाजल भेंट

चित्र
  उत्तरकाशी  (राजेश रतूड़ी) विकासखण्ड भटवाड़ी की ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत और भाजपा उत्तरकाशी के पूर्व सयोजक जगमोहन रावत ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को उत्तराखंड आगमन पर गौमुख से लाया गया गंगा जल भेंट कर उनका स्वागत कर अपनी विधानसभा की विभिन्न समस्याओं से उन्हें रूबरू करवाया और आनेवले 2022 के लिए आशीर्वाद मांगा। इन दिनों भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने 120 दिनों के अपने भारत भ्रमण पर है और उत्तराखंड में भी तीन दिनों तक रहेंगे। 

मुख्यमंत्री त्वरित समाधान कार्यक्रम के तहत विकासखण्ड भटवाड़ी के खंड विकासधिकारी पहुचे भंगेली गांव

  उत्तरकाशी मुख्यमंत्री त्वरित समाधान कार्यक्रम के तहत विकासखण्ड भटवाड़ी के खंड विकासधिकारी डीसी जोशी भंगेली गांव पहुचे गांव पहुचने पर ग्राम प्रधान प्रवीन प्रज्ञान के साथ ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया इसके बाद ग्रामीणों ने उनके सामने गांव की विभिन्न समस्याओं का रखा जिसमे बिजली,पानी नेटवर्क आदि की रही उन्होंने सभी समस्याओं के त्वरित निदान का भरोषा दिया। खण्ड विकासधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी ग्राम सभा में मनरेगा के अलावा विकासखण्ड भटवाड़ी से संचालित किसी भी योजना में कोई दिक्कत नही आएगी उन्होंने कहा कि यदि उनके किसी कर्मचारी से सम्वन्धित किसी ग्रामीण को कोई शिकायत हो तो वे सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हर व्यक्ति की समस्या के समाधान के लिए हमारी तैनाती और सभी का काम हरना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है इस अवसर पर उनके साथ  पंचायत मंत्री धीरेंद्र रावत,सुमन ,रावत,उप प्रधान पंकज सिंह,वर्ड सदजय संदीप राणा के अलावा ग्रामीण मौजूद रहे।

रैथल गांव में संचालित ग्रोथ सेन्टर में दिखेगी अब स्थानीय उद्यमियो के उत्पाद और शिल्पकारों के हाथों से बनी बस्तुएं

चित्र
उत्तरकाशी रैथल गांव में बने ग्रोथ सेन्टर में अब स्थानीय उद्यमियों के उत्पाद और शिल्पकारों के हाथों से बनी बस्तुओं को गांव  में आने वाले देशी और विदेशी पर्यटकों के इस्तेमाल के लिए मिल पाएगी जिसके लिए जिला पर्यटन अधिकारी ने रैथल गांव के आसपास की ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधानों को पत्र लिखकर अवगत करा दिया है उक्त जानकारी रैथल गांव की ग्राम प्रधान सुशीला राणा ने दी। रैथल गांव में दयारा बुग्याल ट्रेक और होम सटे से  पर्यटकों और यात्रियों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए पर्यटन विभाग ने रैथल गांव के मिलन केन्द्र में ग्रोथ सेन्टर का संचालन किया जा रहा है जिसमे पर्यटन विभाग ने स्थानीय उद्यमियों व शिल्पकारों के प्रोत्सान के लिए स्थानीय उत्पादों और शिल्पकारों के हाथों से बनी वस्तुओं को उधोग विभाग के माध्यम से रखे जाने के लिए आसपास की ग्राम सभाओं भटवाड़ी, नटीन, द्वारी,गोरसाली, बार्सु,पाला,पाही,क्यार्क, बन्द्राणी के ग्राम प्रधानों को पत्र लिखकर अवगत करा दिया है कि सभी ग्राम प्रधान अपनी अपनी ग्राम सभाओं से उद्यमियों, शिल्पकारों के स्वयं निर्मित बस्तुओ को उधोग विभाग के माध्यम से ग्रोथ सेन्टर में पर...

उत्तरकाशी शहर क्षेत्र में काम कर रही आशा कार्यकत्रियों को दो साल से नही मिला मानदेय , पालिका अध्यक्ष ने बुलाई बैठक , सीएमओ ने जल्द ही आशा कार्यकर्ताओं को उनके शेष मानदेय देने का दिया आश्वासन

चित्र
उत्तरकाशी नगर पालिका अध्यक्ष बड़ाहाट ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उत्तरकाशी नगर क्षेत्र के अलग अलग वार्डों में काम कर रही 17 आशा आशा कार्यकर्ताओं को दो साल से उनका मानदेय नही दिया गया है जिसको लेकर आशा कार्यकत्रियों ने पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया है  उन्होंने बताया कि ज्ञापन में  दो साल से मानदेय न दिए जाने और  इनकी अन्य गतिविधियों के लिए दिया जाने वाला पैसा भी समय से नही दिया जाता है। जिस कारण आशा कार्यकर्ताओं को काम करने में भारी दिक्कतें आ रही है जिसके निस्तारण के लिए पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने सीएमओ उत्तरकाशी डीपी जोशी व कम्युनिटी मोबिलाइज्रर अधिकारी सीमा को बैठक में बुलाकर आशा कार्यकर्ताओं की समस्याओं पर चर्चा की और जल्द निस्तारण को कहा बैठक में सीएमओ ने स्वीकार किया कि इनके 21 माह का मानदेय शेष है जिसकी पत्रावली शासन स्तर पर भेजी जा चुकी है जिस पर कार्यवाही गतिमान है। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनका शेष मानदेय जल्द ही दें दिया जाएगा।   

विश्व एड्स दिवस पर गोष्ठी के साथ साथ स्लोगन और पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन , प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

चित्र
उत्तरकाशी जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी के सहयोग से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के द्वारा विश्व एड्स दिवस पर गोष्ठी के साथ साथ स्लोगन और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया विजेता प्रतिभागियों  को जिला विधिक सेवा प्रधिकरण की सचिव दुर्गा शर्मा ने पुरूस्कृत कर सम्मानित किया। गोष्ठी के दौरान प्रधिकरण की सचिव ने कहा कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार उक्त कार्यकम का आयोजन किया जा रहा है इसका मुख्य उद्देश्य एचआईवी के प्रसार  की वजह से एड्स महामारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। गोष्ठी में जिला चिकित्सालय के डा0 वीके विश्वास और डा0 मनन डे ने गोष्ठी में प्रतिभाग करने आये लोगो को एड्स के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और इसके रोकथाम के उपाय बताए। गोष्ठी के बाद स्लोगन और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पर  शैलेन्द्र, सचिन और प्रवेश रहे वही पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पर समीर,आदर्श और दिव्यांसु रहे। प्रतिभागियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने पुरूस्कृत कर सम्मानित क...

सड़क किनारे अनावश्यक खड़े वाहन बन रहे हैं दुर्घटना का कारण , मित्र पुलिस मूक दर्शक

चित्र
उत्तरकाशी पुलिस निष्क्रियता के चलते भटवाड़ी बाजार में सड़क किनारे दोनों तरफ बेतरतिप खड़े वाहन बन रहे हैं दुर्घटनाओं का कारण ताजा मामला वन विभाग चौकी के पास वन विभाग के कर्मचारी की गाड़ी से सेना के वाहन टकराने से बाजार में जाम लग गया भले ही मामले को सुलझा लिया गया है। किंतु भटवाड़ी बाजार में बेतरतिप ढंग से खड़े वाहन आय दिन सड़क पर दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं और इन्ही के कारण आय दिन जाम की स्थिति पैदा हो रही है।भटवाड़ी बाजार अत्यधिक संकरा होने के कारण जाम लगता रहता है। और यहां की मित्र पुलिस मूक दर्शक बनकर तमाशा देख रही है बीआरओ के ओसी अवनीश शर्मा ने बताया कि भटवाड़ी बाजार के पास बीआरओ के पुल के ऊपर भी अनावश्यक वाहन खड़े रहते है इस बात को उनके द्वारा यात्रा सीजन की बैठक में जिलाधिकारी के समक्ष रख चुके हैं। जाहिर है बैठक में पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे होगें आखिर मित्र पुलिस छोटी छोटी बातों को नजरअंदाज क्यो करती है जो आय दिन छोटे कस्बों में दुर्घटनाओं का कारण बन रही है ये समझ से परे है।