मुख्यमंत्री त्वरित समाधान कार्यक्रम के तहत विकासखण्ड भटवाड़ी के खंड विकासधिकारी पहुचे भंगेली गांव
उत्तरकाशी
मुख्यमंत्री त्वरित समाधान कार्यक्रम के तहत विकासखण्ड भटवाड़ी के खंड विकासधिकारी डीसी जोशी भंगेली गांव पहुचे गांव पहुचने पर ग्राम प्रधान प्रवीन प्रज्ञान के साथ ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया इसके बाद ग्रामीणों ने उनके सामने गांव की विभिन्न समस्याओं का रखा जिसमे बिजली,पानी नेटवर्क आदि की रही उन्होंने सभी समस्याओं के त्वरित निदान का भरोषा दिया। खण्ड विकासधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी ग्राम सभा में मनरेगा के अलावा विकासखण्ड भटवाड़ी से संचालित किसी भी योजना में कोई दिक्कत नही आएगी उन्होंने कहा कि यदि उनके किसी कर्मचारी से सम्वन्धित किसी ग्रामीण को कोई शिकायत हो तो वे सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हर व्यक्ति की समस्या के समाधान के लिए हमारी तैनाती और सभी का काम हरना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है इस अवसर पर उनके साथ पंचायत मंत्री धीरेंद्र रावत,सुमन ,रावत,उप प्रधान पंकज सिंह,वर्ड सदजय संदीप राणा के अलावा ग्रामीण मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें