श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

उत्तरकाशी (राजेश रतूड़ी)
हनुमान मन्दिर उत्तरकाशी में कथा वक्ता गोपाल मणि की पत्नी गोलोक वासी स्व0 यशोदा देवी को उनके अनुयायियों और अलग अलग सामाजिक संगठनों ने गौ क्रांति मंच परिवार उत्तरकाशी के साथ श्री गंगा दशहरा महोत्सव समिति, काशी विश्वनाथ मंदिर समिति, गँगा आरती समिति हनुमान मंदिर समिति, अखिल भारतीय सनातन सद्भाव मंडल उत्तरकाशी के कार्यकर्ताओं ने  भावबीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
आपको बतादे विगत 2 दिसम्बर को यशोदा दैवी का अपने निजी आवास देहरादून में इनका देहांत हुआ था अंत्येष्ठि हरिद्वार में की गयी थी इनका लम्बा समय गौसेवा में ब्यतीत हुआ है जिसको लेकर भारतीय गौ क्रन्ति मंच के अलावा उत्तरकाशी के बिभिन्न समाजिक संगठनों के लोगो ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया।इस मौके पर कथा वक्ता शांति भट्ट,चन्द्रशेखर भट्ट,शिव प्रसाद भट्ट,भरत सिंह,अतर सिंह,रुक्म सिंह,राजेन्द्र सिंह,रामानन्द भट्ट,राजीव सेमवाल,कौशनया मतुड़ा आदि शामिल हुए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार