मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने होम स्टे कारोबारियों से की सीधी बात
उत्तरकाशी (राजेश रतूड़ी)
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने होम स्टे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विकासखण्ड भटवाड़ी के रैथल गांव में ग्राम प्रधान सुशीला राणा और होम स्टे से जुड़े ब्यवसाही सुमित रतूड़ी से बात करके होम स्टे कारोबार से सम्वन्धित प्रगति और इसमे आनेवाली दिक्कतों के बारे में सीधे दूरभाष से जानकारी ली ग्राम प्रधान सुशीला राणा ने राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा प्रवासियों के लिए चलाई जा रही होम सटे योजना युवाओं के विकास के लिए वरदान सावित हो रही है गांव के बेरोजगार युवा इसका भरपूर लाभ उठा रहे हैं उन्होंने गांव के रास्तों के सुधार करने के अलावा महिलाओं के लिए ट्रेनिग सेन्टर खोलने की मांग की। होम स्टे कारोबारी सुमित रतूड़ी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही होम स्टे योजना में बैंकों के द्वारा दिये जा रहे ऋण में अनावश्यक आपत्तियां लगाई जा रही है जिस कारण कई लोग इस योजना के लाभ से बंचित हो रहे हैं उन्होंने निराकरण की मांग की है दयारा पर्यटन सर्किट में स्नो स्किंग योजनाओं को चलाने की मांग की ताकि क्षेत्र में आनेवले पर्यटक खूब लुत्फ उठा सके। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने डीएम उत्तरकाशी को दूरभाष से निर्देशित किया कि होम स्टे कारोबारियों को आनेवाली सभी दिक्कतों का तत्काल निवारण करे। दूरभाष से वार्ता के समय स्टेट नोडल अधिकारी अविनाश सेमवाल,पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री,खण्ड विकासधिकारी दिनेश जोशी,होम सटे कारोबारी विजय राणा के अलावा ग्रामीण मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें