खण्ड विकासधिकारी ने मल्ला गांव में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना

 उत्तरकाशी  (राजेश रतूड़ी)

मुख्यमंत्री त्वरित समाधान सेवा कार्यक्रम के तहत मनलवार को खण्ड विकासधिकारी डीसी जोशी ने विकासखण्ड भटवाड़ी के मल्ला गांव में जाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और तत्काल निस्तारण कर समाधान किया। मल्ला गांव में ग्रामीणों ने मनरेगा,बिजली,पानी के अलावा अन्य कई  समस्याएं बताई जिसका खण्ड विकासधिकारी ने सम्वन्धित विभासगों से तत्काल समन्वय स्थापित कर सभी समस्याओं का निपटारा कर ग्रामीणों का समाधान किया खण्ड विकासधिकारी ने ग्रामीणों को बताया कि ग्रामीण अपनी समस्याओं के लिए सीधे उनसे बात कर सकते है उन्हेंने कहा कि लोगो की सेवा प्रदान करना उनकी पहली प्राथमिकता होती है। इस मौके पर उनके साथ ग्राम विकासधिकारी मदन पंवार,ग्राम पंचायत विकासधिकारी धीरेंद्र रावत मनरेगा सहायक महावीर पंवार के अलावा ग्रामीण मौजूद रहे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार