सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी एंड गुड गवर्नेंस उत्तराखंड नियोजन विभाग एवं यूएनडीपी के द्वारा सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण विषय पर दो दिवसीय जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

 उत्तरकाशी  (राजेश रतूड़ी)



सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण विषय पर दो दिवसीय जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन शुरू हुआ

डीएम उत्तरकाशी की अध्यक्षता में के कार्यशाला के पहले दिन सोमवार को जिलाधिकारी श्री दीक्षित ने  जिला  स्तरीय सभी अधिकारियों को निर्देशित किया और कहा दो दिवसीय कार्यशाला को सभी अधिकारीगण गंभीरता से ल। यह कार्यशाला बेहद महत्वपूर्ण है इससे जनपद के  सर्वांगीण  विकास के लिए आनेवले समयमें एक रोडमैप तैयार होगा। 
कार्यशाला में सामाजिक विकास समन्वयक अनिल कुमार डिमरी द्वारा सतत विकास के लक्ष्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई । उन्होंने बताया कि 2030 तक ग़रीबी व शून्य भुखमरी/ कुपोषण को समाप्त करना, तथा सभी आयु के लोगों में स्वास्थ्य, सुरक्षा और स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देना है। समावेशी एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा सुनिश्चित करने के साथ ही सभी को सीखने का अवसर देना
तथा सभी के लिये स्वच्छता और पानी के सतत् प्रबंधन की उपलब्धता सुनिश्चित करना व समावेशी और सतत् आर्थिक विकास, रोज़गार तथा बेहतर कार्य एवं सतत् औद्योगीकरण को बढ़ावा देना है। जलवायु परिवर्तन और उसके प्रभावों से निपटने के लिये त्वरित कार्यवाही करना। आदि को लेकर कार्य योजना बनाई जा रही है। जो सभी विभागों के पास विजन डॉक्यूमेंट के रूप में उपलब्ध रहेगी। 
कार्यशाला में सामाजिक विशेषज्ञ डॉक्टर जीडी भट्ट, पर्यावरण विशेषज्ञ डॉक्टर शंकर वर्तवाल,आजीविका मिशन डॉ अनिल डिमरी ,मानव विकास से डॉ अजीत गैरोला द्वारा भी विस्तृत जानकारियां दी गई।कार्यशाला में जिला स्तरीय सभी अधिकारियों ने भाग लिया।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार