डीएम उत्तरकाशी ने दिव्यांग खिलाड़ियों को चेक व ट्राफी देकर किया सम्मानित

 उत्तरकाशी  (राजेश रतूड़ी)

जिलाधिकारी उत्तरकाशी मयूर दीक्षित ने राष्ट्रीय फलक में राज्य व जनपद का नाम रोशन करने वाले दिव्यांग एथलीट खिलाड़ियों को ट्रॉफी और चेक देकर सम्मानित कर पदक जीतने के लिए बधाई दी और आगामी खेल आयोजन में प्रतिभाग करने के लिए भी शुभकामनाएं दी।

राष्ट्रीय स्तर पर अलग अलग चेमेंसिप में रजत पदक जीतने वाले नीरज चौहान को 2 लाख 75 हजार का चेक व ट्राफी प्रदान की,स्नेहा को स्वर्ण  पदक के लिए 1 लाख रुपये व ट्राफी,दीपक रावत को रजत टीम व कांस्य पदक के लिए 43 हजार 750 रुपये का चेक व ट्राफी भेंट की है। 
आपको बतादे खनेड़ा निवासी नीरज चौहान ने वर्ष 2018  दिली में   आयोजित उषा नेशनल एथलेटिक्स चेम्प्नशिप फ़ॉर ब्लाइंड में में 5 हजार मीटर की दौड़ में रजत व वर्ष 2019 पंचकूला चंडीगढ़ में आयोजित नेशनल पैरा एथलेटिक में 1500 मीटर में रजर व 5 हजार मीटर में सिलबर पदक जीता था।कंडियाल गांव निवासी स्नेहा ने 2018 दिल्ली में आयोजित महिला वर्ग में 1500 मीटर व 800 मीटर में स्वर्ण पदक जीता था। किमदार निवासी दीपक रावत ने वर्ष 2018 में दो रिले दौड़ में रजत पदक व 1500 मीटर में कांस्य पदक जीता था।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार