सड़क किनारे अनावश्यक खड़े वाहन बन रहे हैं दुर्घटना का कारण , मित्र पुलिस मूक दर्शक
उत्तरकाशी
पुलिस निष्क्रियता के चलते भटवाड़ी बाजार में सड़क किनारे दोनों तरफ बेतरतिप खड़े वाहन बन रहे हैं दुर्घटनाओं का कारण ताजा मामला वन विभाग चौकी के पास वन विभाग के कर्मचारी की गाड़ी से सेना के वाहन टकराने से बाजार में जाम लग गया भले ही मामले को सुलझा लिया गया है। किंतु भटवाड़ी बाजार में बेतरतिप ढंग से खड़े वाहन आय दिन सड़क पर दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं और इन्ही के कारण आय दिन जाम की स्थिति पैदा हो रही है।भटवाड़ी बाजार अत्यधिक संकरा होने के कारण जाम लगता रहता है। और यहां की मित्र पुलिस मूक दर्शक बनकर तमाशा देख रही है बीआरओ के ओसी अवनीश शर्मा ने बताया कि भटवाड़ी बाजार के पास बीआरओ के पुल के ऊपर भी अनावश्यक वाहन खड़े रहते है इस बात को उनके द्वारा यात्रा सीजन की बैठक में जिलाधिकारी के समक्ष रख चुके हैं। जाहिर है बैठक में पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे होगें आखिर मित्र पुलिस छोटी छोटी बातों को नजरअंदाज क्यो करती है जो आय दिन छोटे कस्बों में दुर्घटनाओं का कारण बन रही है ये समझ से परे है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें