संदेश

फ़रवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तहसील मुख्यालय भटवाड़ी में महंगाई और अन्य मुद्दों को लेकर कॉंग्रेसियों ने फूंका सरकार का पुतला

चित्र
उत्तरकाशी (राजेश रतूड़ी) तहसील मुख्यालय भटवाड़ी के मुख्य चौराहे पर कॉंग्रेसियों ने वर्तमान सरकार का पुतला दहन कर बढ़ती महंगाई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। तय कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भटवाड़ी बाजार में बढ़ती महंगाई और अन्य मुद्दों को लेकर भटवाड़ी बाजार में जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और भटवाड़ी के मुख्य चौराहे पर सरकार का पुतला दहन कर अपने गुस्से का इजहार किया प्रदर्शन में बड़ी संख्या में सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता भटवाड़ी में पहुचे। 

22 फरबरी को विकासखण्ड भटवाड़ी के जन प्रतिनिधि करेंगे भटवाड़ी के चौमुखी विकास को लेकर चर्चा

चित्र
  उत्तरकाशी (राजेश रतूड़ी) ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत ने विकाखण्ड भटवाड़ी के प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों  को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि आगामी 22 फरबरी को विकासखण्ड भटवाड़ी के सभागार में एक बैठक आहूत की है जिसमे विकासखण्ड के चौमुखी विकास को लेकर चर्चा करेंगे तथा सभी ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदियों के सुझाव लेकर विकास कार्यों को और तेज गति दी जाएगी ।

राइका सौरा में छात्रों के लिए मूलभत सुविधाओं का टोटा,सरकार के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बेहतर शिक्षा के दावों की असली हकीकत

चित्र
उत्तरकाशी (राजेश रतूड़ी)   सरकारें चाहें किसी भी राजनीतिक पार्टी की हो सभी ने ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर शिक्षा देने के दावे किये है किन्तु हकीकत इससे उलट है आज भी ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालर्यो में मूलभूत सुविधाओं का टोटा बना हुआ है जिसका अंदाजा राजकीय इण्टरमीडिएट  कॉलेज सौरा को देखकर  लगाया जा सकता है कि सरकारें दूरदराज क्षेत्रों में शिक्षा की बेहतरी को लेकर कितनी संजीदा है। आपको बतादे नाल्डकठूड पट्टी के सौरा गांव से लगे सारी,सालू, स्यावा,लाटा गांव के 150 छात्र छात्राएं इस विद्यालय में अध्यन्नरत है। राइका सौरा में बच्चों के लिए मूलभूत सुविधाओं का अभाव होने के कारण यहां पड़ने वाले छात्र छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  विद्यालय में न तो बच्चों के लिए खेलने को मैदान और न ही सही से विद्यालय के चारो और चार दिवारी बनी हुई है, न इण्टरमीडिएट  के बच्चों के लिए प्रेक्टिकल लेब है। बिना लेब के बच्चे केसे प्रयोगात्मक कार्य कर रहे होंगे अंदाजा लगाना कठिन नही होगा कि दूरदराज के विद्यालयों की स्थिति केसी होगी। बात करे बैठने के लिए कक्षाओं की तो  हाईस्कू...

खुश खबरी : राइका गोरसाली में जूनियर और सीनियर वर्ग में एनसीसी का सुभारम्भ

चित्र
उत्तरकाशी (राजेश रतूड़ी) पूर्व प्रधानाचार्य धुर्व सिंह ने राइका गोरसाली में 10वी और 12वी में टॉपर बचे को 11 -11 हजार की नगद राशि देने की घोषणा की   राजकीय इंटर कालेज गोरसाली में जूनियर और सीनियर वर्ग में  एनसीसी का सुभारम्भ हो गया है। जिसका विधिवत उदघाटन पूर्व प्रधानाचार्य धुर्व सिंह भण्डारी ने किया तथा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बीइओ हेमलता गोड व प्रधान महेंद्र पोखरियाल, अंजना रावत रही। राइका गोरसाली में ग्रामीणों की कई वर्षों से जूनियर वर्ग व सीनियर वर्ग में छात्रों के लिए एनसीसी की मांग अब पूरी हो गयी है। बृहस्पतिवार को पूर्व प्रधानाचार्य धुर्व सिंह ने विधिवत उदघाटन कर गोरसाली गांव व आसपास के गांव के ग्रामीण छात्र छात्राओं को बधाई दी है। और घोषणा की है कि राइका गोरसाली में दसवीं और बारहवीं में जो भी छात्र छात्रा सबसे ज्यादा अंकों को लाकर टॉप करेंगे उन्हें ताउम्र भर हर वर्ष 11-11 हजार की धनराशि उनके द्वारा पुरूस्कार स्वरूप दी जाएगी। कार्यक्रम में प्रधान महेंद्र पोखरियाल ने भी सभी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि जयदा से जयदा बच्चे एनसीसी लेकर सरकारी सेवाओं का लाभ उठाएं...

चुने हुए जन प्रतिनिधियों ने लिया आगामी 2022 के चुनाव में कॉंग्रेस पार्टी को मजबूती देने का संकल्प

चित्र
उत्तरकाशी (राजेश रतूड़ी)  उत्तरकाशी के सुमन सभागार में आयोजित जन प्रतिनिधि सम्मान एवम मिलन सम्मेलन में सभी चुने हुए जन प्रतिनिधियों ने आनेवाले 2022 में कॉंग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। बतादे विकासखण्ड भटवाड़ी के ज्येष्ठ प्रमुख मनोज रावत की अध्यक्षकता में वर्तमान चुने हुए जन प्रतिनिधि और पूर्व जन प्रतिनिधियों ने एक सम्मेलन कर विकासखण्ड भटवाड़ी में हो रहे विकास कार्यों की चर्चा की तथा  विकासखण्ड भटवाड़ी में विकास को और कैसे गति देनी है इस पर चर्चा हुई तथा पूर्व और वर्तमान जन प्रतिनिधियों ने अपने अनुभव साझा किए तथा आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कोंग्रेस पार्टी के प्रत्यासी को भारी मतों से जीत दिलाने को लेकर बूथ स्तर में पार्टी की मजबूती को लेकर संकल्प लिया। सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने शिरकत की। जनप्रतिनिधियों ने कॉंग्रेस पार्टी से विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में  कॉंग्रेस पार्टी के हाथ को मजबूती देने को लेकर सभी ने कटिबद्धता दोहराई। सम्मेलन में ज्येष्ठ प्रमुख मनोज रावत ने कोंग्रेस पार्टी को भरोषा दिया कि इस समय सभी चुने हुए ...

मोक्ष का द्वार है श्रीमद भागवत गीता : शांति भाई "मानस प्रेमी"

चित्र
उत्तरकाशी (राजेश रतूड़ी) उत्तरकाशी के प्रसिद्ध कथा वक्तता शांति भाई ने बड़ेथी में श्रीमद भागवत महापुराण कथा के पांचवे दिन भगवान श्रीकृष्ण की कालिया नाग युद्ध,गोपी कृष्ण बिरह की कथा को विस्तार से सुनाया। बड़ेथी गांव के स्वर्गीय चिरंजीलाल बडोनी के वार्षिक श्राद्ध के अवसर पर उनके पुत्रों ओम प्रकाश बडोनी,विजय बडोनी के द्वारा अपने पिता के निमित श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन किया जा रहा है।B जिसमे ब्यास पीठ पर शान्ति भाई ने पांचवे दिन की कथा में भ्रूण हत्या पर ब्याख्यान करते हुए कहा है कि भ्रूण हत्या जघन्य अपराध है जिसका वर्णन शास्त्रों में है। भारत वर्ष दुनिया में एक ऐसा देश है जहां पर महिलाओं को देवी का दर्जा दिया गया है इसलिए हम सब का नैतिक कर्तब्य है कि इस प्रकार के अपराधों को समाज मे रोकना है। उन्होंने ब्यास पीठ से सरकार के द्वारा कथाओं पर रोक लगाने और उत्तराखंड के चारोंधामों में देव स्थानम बोर्ड को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि गिरजाघर,चर्च,मस्जिदों को भी इस एक्ट में सरकार को शामिल करना चाहिए केवल हिंदुओ के आस्था के केन्द्रों कुठाराघात करना ठीक नही है।

डीएम मयूर दीक्षित बोले हर बेटी को साक्षर बनाना हम सब की जिम्मेदारी

चित्र
  बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि के रूप डीएम उत्तरकाशी मयूर दक्षित ने शिरकत की यह कार्यक्रम चाइल्ड हेल्पलाइन व बाल विकास विभाग के द्वारा आयोजित किया गया था। डीएम मयूर दीक्षित ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि लड़कियों की शिक्षा अनिवार्य होनी चाहिए जो लडकिया किन्ही कारणों से स्कूल नही जा पा रही है उन्हें स्कूल तक पहुचाना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है।  ताकि कोई बेटी अशिक्षित न रह सके उन्होंने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में अपनी सहभागिता निभा रही है। इसलिए इनको प्रोत्साहित कर हम आगे बढ़ाने में इनकी मदद करे  सरकार की तरफ से बेटियों को प्रोत्साहन के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है इनका भरपूर लाभ उठाकर आगे बढ़ती रहेगी। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी संगम सिंह,जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, दीपक उप्पल सहित विकास खंड भटवाड़ी,डुंडा,चिन्यालीसौड़ की बालिकाएं मौजूद थी।

महिलाओं को सिलाई सिखाकर आत्मनिर्भर बनाना चाहती है भटवाड़ी गांव की सन्तोषी

चित्र
  उत्तरकाशी (राजेश रतूड़ी) उत्तराखंड सरकार भले ही महिलाओं को लेकर कई योजनाएं संचालित कर रही है क्या ये योजनाएं ग्रामीण अंचल की आम महिलाओं तक पहुच पा रही है इसको भटवाड़ी गांव में सिलाई सेन्टर चला रही सन्तोषी रतूड़ी के सिलाई सेन्टर को देखकर समझा जा सकता है।   आपको बतादे तहसील मुख्यालय में रहने वाली सन्तोषी ने पहले खुद सिलाई का काम सीखा और अब अन्य महिलाओं को सिखाकर अपनी आजीविका का जरिया बनकर आत्मनिर्भर बन रही है इन्होंने खुद से सुरूआत की और आज इनके पास 40 महिलाएं  सिलाई सीखने आ रही है। इनका जुनून इस कदर है कि ये चाहती है कि भटवाड़ी के आसपास के सभी गांवों में महिलाओं के द्वारा सिलाई सेन्टर खोलना चाहती है किन्तु पर्याप्त संसाधन न होने के कारण इनके हौसले पस्त हो रहे हैं । इनका कहना है कि इनके सिलाई सेन्टर में सिलाई सीखने की डिमांड और भी महिलाएं कर रही है किन्तु इनके सिलाई सेन्टर में न ही पर्याप्त मशीनें है और न ही सेन्टर चलाने के लिए पर्याप्त जगह। वर्तमान समय मे इनका सिलाई सेन्टर भास्करेश्वर मन्दिर के सतसंग हॉल में चल रहा है इनको हमेशा डर सताता रहता है कब मन्दिर का पुजारी सतसंग हॉल...

मनेरी में गढ़वाली बोली में रामलीला का तीसरे भाग का समापन,आगामी रामनवमी को उत्तरकाशी में होगा चौथा भाग

चित्र
उत्तरकाशी (राजेश रतूड़ी)   मनेरी में एक निजी कार्यक्रम में श्री आदर्श रामिला समिति उत्तरकाशी के द्वारा गढ़वाली बोली में रामलीला कार्यशाला का तीसरा भाग का आयोजन किया गया। जिसका कि सोमबार को समापन हो गया है कार्यशाला समापन में बतौर मुख्यातिथि भाजपा के पूर्व सयोजक जगमोहन रावत व ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत ने शिरकत की और कहा कि गढ़वाली भाषा में रामलीला के आयोजन से उत्तरकाशी की रामलीला में और निखार आएगा और इससे अपनी गढ़वाली भाषा को भी प्रोत्साहन मिलेगा समिति के प्रवन्धक भूपेश कुड़ियाल ने बताया कि कार्यशाला का चौथा भाग आगामी रामनवमी के अवसर पर रामलीला मंच उत्तरकाशी में होगा। इस अवसर पर मनेरी के ग्रामीणों के अलावा समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।