मोक्ष का द्वार है श्रीमद भागवत गीता : शांति भाई "मानस प्रेमी"


उत्तरकाशी (राजेश रतूड़ी)
उत्तरकाशी के प्रसिद्ध कथा वक्तता शांति भाई ने बड़ेथी में श्रीमद भागवत महापुराण कथा के पांचवे दिन भगवान श्रीकृष्ण की कालिया नाग युद्ध,गोपी कृष्ण बिरह की कथा को विस्तार से सुनाया।
बड़ेथी गांव के स्वर्गीय चिरंजीलाल बडोनी के वार्षिक श्राद्ध के अवसर पर उनके पुत्रों ओम प्रकाश बडोनी,विजय बडोनी के द्वारा अपने पिता के निमित श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन किया जा रहा है।B जिसमे ब्यास पीठ पर शान्ति भाई ने पांचवे दिन की कथा में भ्रूण हत्या पर ब्याख्यान करते हुए कहा है कि भ्रूण हत्या जघन्य अपराध है जिसका वर्णन शास्त्रों में है। भारत वर्ष दुनिया में एक ऐसा देश है जहां पर महिलाओं को देवी का दर्जा दिया गया है इसलिए हम सब का नैतिक कर्तब्य है कि इस प्रकार के अपराधों को समाज मे रोकना है। उन्होंने ब्यास पीठ से सरकार के द्वारा कथाओं पर रोक लगाने और उत्तराखंड के चारोंधामों में देव स्थानम बोर्ड को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि गिरजाघर,चर्च,मस्जिदों को भी इस एक्ट में सरकार को शामिल करना चाहिए केवल हिंदुओ के आस्था के केन्द्रों कुठाराघात करना ठीक नही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार