खुश खबरी : राइका गोरसाली में जूनियर और सीनियर वर्ग में एनसीसी का सुभारम्भ

उत्तरकाशी (राजेश रतूड़ी)

पूर्व प्रधानाचार्य धुर्व सिंह ने राइका गोरसाली में 10वी और 12वी में टॉपर बचे को 11 -11 हजार की नगद राशि देने की घोषणा की



 राजकीय इंटर कालेज गोरसाली में जूनियर और सीनियर वर्ग में  एनसीसी का सुभारम्भ हो गया है। जिसका विधिवत उदघाटन पूर्व प्रधानाचार्य धुर्व सिंह भण्डारी ने किया तथा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बीइओ हेमलता गोड व प्रधान महेंद्र पोखरियाल, अंजना रावत रही।

राइका गोरसाली में ग्रामीणों की कई वर्षों से जूनियर वर्ग व सीनियर वर्ग में छात्रों के लिए एनसीसी की मांग अब पूरी हो गयी है। बृहस्पतिवार को पूर्व प्रधानाचार्य धुर्व सिंह ने विधिवत उदघाटन कर गोरसाली गांव व आसपास के गांव के ग्रामीण छात्र छात्राओं को बधाई दी है। और घोषणा की है कि राइका गोरसाली में दसवीं और बारहवीं में जो भी छात्र छात्रा सबसे ज्यादा अंकों को लाकर टॉप करेंगे उन्हें ताउम्र भर हर वर्ष 11-11 हजार की धनराशि उनके द्वारा पुरूस्कार स्वरूप दी जाएगी। कार्यक्रम में प्रधान महेंद्र पोखरियाल ने भी सभी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि जयदा से जयदा बच्चे एनसीसी लेकर सरकारी सेवाओं का लाभ उठाएं।
कार्यक्रम में उत्तरकाशी एनसीसी विभाग से आये अधिकारियों ने फ्लेग मार्च कर आनेवाले समय में छात्रों को एनसीसी लेने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य विजय प्रकाश, प्रधान अंजना रावत,अध्यापक राधेश्याम डिमरी,कुशलानन्द मुरली मनोहर,लक्ष्मी पोखरियाल के अलावा छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार