डीएम मयूर दीक्षित बोले हर बेटी को साक्षर बनाना हम सब की जिम्मेदारी
बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि के रूप डीएम उत्तरकाशी मयूर दक्षित ने शिरकत की यह कार्यक्रम चाइल्ड हेल्पलाइन व बाल विकास विभाग के द्वारा आयोजित किया गया था।
डीएम मयूर दीक्षित ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि लड़कियों की शिक्षा अनिवार्य होनी चाहिए जो लडकिया किन्ही कारणों से स्कूल नही जा पा रही है उन्हें स्कूल तक पहुचाना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। ताकि कोई बेटी अशिक्षित न रह सके उन्होंने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में अपनी सहभागिता निभा रही है। इसलिए इनको प्रोत्साहित कर हम आगे बढ़ाने में इनकी मदद करे सरकार की तरफ से बेटियों को प्रोत्साहन के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है इनका भरपूर लाभ उठाकर आगे बढ़ती रहेगी।
कार्यक्रम में
जिला कार्यक्रम अधिकारी संगम सिंह,जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, दीपक उप्पल सहित विकास खंड भटवाड़ी,डुंडा,चिन्यालीसौड़ की बालिकाएं मौजूद थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें