मनेरी में गढ़वाली बोली में रामलीला का तीसरे भाग का समापन,आगामी रामनवमी को उत्तरकाशी में होगा चौथा भाग


उत्तरकाशी (राजेश रतूड़ी)

 मनेरी में एक निजी कार्यक्रम में श्री आदर्श रामिला समिति उत्तरकाशी के द्वारा गढ़वाली बोली में रामलीला कार्यशाला का तीसरा भाग का आयोजन किया गया। जिसका कि सोमबार को समापन हो गया है कार्यशाला समापन में बतौर मुख्यातिथि भाजपा के पूर्व सयोजक जगमोहन रावत व ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत ने शिरकत की और कहा कि गढ़वाली भाषा में रामलीला के आयोजन से उत्तरकाशी की रामलीला में और निखार आएगा और इससे अपनी गढ़वाली भाषा को भी प्रोत्साहन मिलेगा समिति के प्रवन्धक भूपेश कुड़ियाल ने बताया कि कार्यशाला का चौथा भाग आगामी रामनवमी के अवसर पर रामलीला मंच उत्तरकाशी में होगा। इस अवसर पर मनेरी के ग्रामीणों के अलावा समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार