संदेश

जुलाई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उत्तरकाशी : प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 4 हजार 668 लाभार्थी चयनित ,1 हजार 410 लाभार्थियों को पहली किस्त जारी

उत्तरकाशी जिले में आवास विहीन परिवारों को एनआईसी कक्ष में कार्यक्रम के तहत स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किये गए।         जिले में कुल 4 हजार 668 लाभार्थियों का चयन प्रधानमंत्री आवास के लिए हुआ ह्यू। जिसमें से 1 हजार 410 लाभार्थियों को शनिवार को स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित किए गए है। एनआईएसी कक्ष में विधायक यमुनोत्री  एवं डीएम मयूर दीक्षित ने भटवाड़ी की सीता,सुषमा,सुरभादेवी, चिन्यालीसौड़ की मंजू,नीलम,आरती देवी, डुंडा की आरती, सरिता, अंसा देवी,रामदेई आदि को प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रमाण वितरित किए। वहीं यमुनावैली में खंड विकास अधिकारी पुरोला द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए।                 डीएम उत्तरकाशी ने सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ जनपद के हर पात्र लाभार्थियों को मिलेगा। इस वर्ष चार हजार से अधिक लाभार्थियों का चयन किया गया। जिसमें से 1410 लाभार्थियों को आज पहली किस्त जारी कर दी गई है। जिलाधिकारी ने कहा है कि जो लाभार्थी सबसे अच्छा घर बनाएगा उसे पुरस्कृत किया जाएगा। इस दौरान जिला...

उत्तरकाशी : पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने बर्ड न0 1 का किया निरीक्षण आपदाग्रस्त परिवारों को हर सम्भव मदद का दिया भरोसा

चित्र
बड़ाहाट नगर पालिका के अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने पालिका के रेखीय विभागों के कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ वार्ड नंबर 1 गंगोरी क्षेत्र का किया निरीक्षण किया तथा बर्ड में आपदा से हुए नुकशान का जायजा लिया व लोगों की समस्याओं को सुना। आपदा से हुए नुकसान का आंकलन करने का पालिका के अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार कुरील व नगरपालिका के विद्युत कर्मचारियों को गंगोरी क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को निपटाने के निर्देश दिए। पालिका अध्यक्ष गंगोरी पावर हाउस ,कोट बंगला, तेखला, खांड , बगियाल गांव वाली रोड , गंगोरी उतरौ  रोड, में जो भी कमियां है उसे पालिका के कनिष्ठ अभियंता को तत्काल स्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा कोट बांग्ला भंगल्याणी मे बन रही सड़क का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पालिका के विधुत कर्मचारियों को निर्देशित किया पालिका क्षेत्र में जहां कहीं भी पालिका की लाइट खराब हो रखी है उनको सही करवाना तथा जिन जिन स्थानो पर  लाइट नहीं लगी वहां पर लाइट लगवाना सुनिश्चित करे। पालिका क्षेत्र में जिन लोगों के घर आपदा की चपेट में आये है पालिका के अधिकारियों को आपदाग्रस्त परिवारों का सही मूल्या...

कार्य दिवस में गैरहाजिर रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की अब खैर नही उत्तरकाशी जिला प्रशासन सख्त

चित्र
एसडीएम आकाश जोशी ने डुंडा तथा सोहन सैनी ने पुरोला में विभिन्न कार्यालयों में किया औचक नि रीक्षण डीएम उत्तरकाशी मयूर दीक्षित ने अपने अधीनस्थ सभी उपजिलाधिकारीयों को तहसील और विकासखण्ड स्तरीय विभागों में कर्मचारियों के क्रियाकलापों पर नजर रखने के निर्देश दिए। जिसके क्रम में शुक्रवार को एसडीएम पुरोला सोहन सैनी एवं डुंडा आकाश जोशी द्वारा अपने अपने तहसीलों में कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। उप जिलाधिकारी डुंडा आकाश जोशी द्वारा खंड विकास अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उपस्थिति पंजिका को देखने पर पता चला जिसमें एक एडीओ पंचायत अनुपस्थित पाया गया। सम्बंधित अधिकारी का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। उधर उप जिलाधिकारी पुरोला सोहन सैनी द्वारा जल संस्थान,सिंचाई व विद्युत विभाग के कार्यालयों में अचानक पहुँचकर चौका दिया। जल संस्थान में एक कनिष्ठ सहायक, एक फिटर बगैर अवकाश स्वीकृत बिना 28 जुलाई से अनुपस्थित पाए गए। वहीं सिंचाई विभाग का एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी 19 जुलाई से अनुपस्थित पाया गया। जबकि वरिष्ठ सहायक दो माह से अनुपस्थित पाया गया। वरिष्ठ सहायक की पहले भी वेतन आहरण पर रोक लगी हुई...

उत्तरकाशी : वाहन चेकिंग के दौरान 38 किग्रा डोडा के साथ दो खरीदार तथा दो बेचने वाले लोग गिरफ्तार

उत्तरकाशी कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों बलविंदर सिंह व मेजर सिंह के पास से निजी वाहन महिंद्रा रिबोल्ट कार से 38 किग्रा डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए अभियुक्तों ने  पूछताछ में बताया कि यह डोडा उनके द्वारा उपरिकोट निवासी नरेश चौहान पुत्र स्व0 ननिहाल सिंह (31वर्ष) व दिनेश चौहान (35वर्ष) पुत्र स्व0 ननिहाल सिंह  के पास से खरीदा गया है जिन्हें कोतवाली पुलिस ने उपरिकोट से गिरफ्तार कर इन चारों के खिलाफ एनडीपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सीजेएम कोर्ट में पेश कर अग्रिम विधिक कार्यवाही गतिमान  है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई मनीषा नेगी, सिपाही उत्तम नेगी भीम,सिंह सामिल रहे।

श्रावण मास में भटवाड़ी के भास्करेश्वर महादेव मन्दिर में पूरे मनोयोग से जप,तप,व्रत तथा दान आदि करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है : प0 सुमित नौटियाल

चित्र
भटवाड़ी के भास्करेश्वर महादेव मन्दिर में श्रावण मास में चलने वाले शिव महापुराण की कथा को मन्दिर के  मुख्य पुजारी प0 सुमित नौटियाल की अमृत वाणी से भटवाड़ी क्षेत्र के लोगो को कथा का रसपान कराया जा रहा है। श्रावण मास में प0 सुमित नौटियाल के द्वारा पूरे महीने भगवान शिव से जुड़ी हुई सभी कथाओं को सुनाया जा रहा है। शुक्रवार के प्रसंग में उन्होंने श्रद्धालुओं को भगवान राम के अवतार से जुड़ी हुई महर्षि नारद की कथा को विस्तार से सुनाया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने भास्कर प्रयाग त्रिवेणी क महत्ता के बारे में बताया उन्होंने बताया कि भटवाड़ी मुख्यालय गंगा,नवला और शंखधारा की त्रिवेणी तट पर बसा हुआ है भटवाड़ी का कालांतर में नाम भास्कर प्रयाग हुआ करता है यह भटवाड़ी क्षेत्र भगवान सूर्य यानी भास्कर की तपस्थली है। जो भी भक्त यहां अपने पूरे मनोयोग से जप,तप,ब्रत दान आदि करता है उसको मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।

भाजपा नेता जगमोहन रावत,ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी बिनीता रावत, ब्लॉक प्रमुख डुंडा शैलेन्द्र कोहली ने मातली गाँव के लखन लाल को हर सम्भव मदद का दिया भरोसा

चित्र
गंगोत्री विधानसभा सहित पूरे उत्तराखंड में बरसात के कारण आपदाओं का दौर गुजर रहा है। ऐसे में क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि आपदा प्रभावित लोगों का हाल जानने और उनकी मदद को बढ़चढ़ कर आगे आ रहे हैं।    भारतीय जनता पार्टी के नेता जगमोहन रावत ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी बिनीता रावत ब्लॉक प्रमुख डुंडा शैलेन्द्र कोहली ने आपदा से प्रभावित विकासखण्ड डुंडा के मातली गाँव के लखन लाल जिसका आवासीय मकान व क्षानी आपदा से क्षतिग्रस्त हो गए थे क्षानी में बंधे तीन खच्चरों में से दो की मलवे में दबने से मौत हो गयी थी व एक घायल हो रखा है। इस परिवार को जिला प्रशासन के माध्यम से तत्काल राहत दिलाने में मदद की जन प्रतिनिधियों के द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से राजस्व टीम बुलवाकर क्षति का आकलन करवालकर प्रशासन से क्षति पूर्ति मुआवजा दिलवाने की माँग की है तथा भाजपा नेता जगमोहन रावत,भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत व डुंडा ब्लॉक प्रमुख शैलेन्द्र कोहली ने कहा कि आपदा की इस संकट की घड़ी में वे प्रभावित परिवार के साथ खड़े हैं जो भी हर सम्भव मदद होगी की जाएगी। इस मौके पर उनके साथ  क्षेप सदस्य मातली कैलाश नौटियाल, आसाराम, जयप्रकाश, दे...

जनता बोली साहब तहसील स्तरीय कार्यालयों में भी हो अचानक छापेमारी जहां ग्रामीणों को महीनों अधिकारियों के दर्शन नही होते

चित्र
अगर जिले का कोई कर्मचारी या अधिकारी कार्य दिवस में अपने कार्यालय से नदारद रहता हो तो अपनी आदत बदल दे क्यो की डीएम उत्तरकाशी का छापेमारी अभियान जारी है। डीएम मयूर दीक्षित ने विगत बुधवार को कलक्ट्रेट परिसर में गंगोत्री भवन में स्थित कार्यालयों में अचानक छापेमारी कर यह सन्देश दिया है कि डीएम जिले के किसी भी विभाग का किसी भी समय औचक निरीक्षण कर सकता है। कलक्ट्रेट में औचक निरीक्षण कर डीएम ने नदारद कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस थमा कर वेतन रोकने के निर्देश दे दिए हैं। भटवाड़ी के सामाजिक कार्यकर्ता कुशला रतूड़ी ने कहा कि यदि डीएम साहब कभी विकासखण्ड और तहसील कार्यालयों में भी अचानक छापेमारी करते तो ग्रामीणों को इसका लाभ मिलता जहा पर कर्मचारियों, अधिकारियों के दर्शन महिलो तक ग्रामीणों को नसीब नही होते है अगर पहुचते भी है तो सैर सपाटा कर आधे दिन ही वापसी हो जाती है। जिनमे डीएम के अधीनस्थ तहसील भी सामिल है। डीएम उत्तरकाशी ने गंगोत्री भवन में स्थापित सूचना,निर्वाचन,पूर्ति विभाग,आबकारी, जिला प्राधिकरण,ई-डिस्ट्रिक्ट विभागों का औचक निरीक्षण किया।   उन्होंने सभी विभागों की उपस्थिति रजिस्टर  ...

क्या कभी उत्तराखंड वासियों के लिए पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट "ऑल वेदर रोड" का सपना पूरा होगा या निर्माण एजेंसियां लगाती रहेंगी पलीता

चित्र
उत्तराखंड में पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट को ऑल वेदर रोड़ पर काम करने वाली निर्माण एजेंसियों के द्वारा सही तकनीकी व सही गुणवत्ता से काम न करके पलीता लगाया जा रहा है। ऑल वेदर रोड यानी हर मौसम में चलने वाली सड़क किन्तु उत्तराखंड के चारों धामों के लिए तथा बॉर्डर एरिया तक पहुचने वाली सड़को की यदा कदा भरभरा जाने की खबरे आम हो रही है। क्या ऐसे में ऑल वेदर रोड का सपना आम आदमी के लिए कभी पूरा होगा यदि होगा तो कैसे होगा यह यक्ष प्रशन्न है। बतादे बुधवार को उत्तरकाशी के चुंगी बड़ेथी के पास लाखो रुपये खर्चे की ऑल वेदर रोड बरसात के चलते भरभरा गयी जिससे रिहायसी मकानों को भी क्षति हुई है। यह कोई पहला वाकया नही है कि सड़कों पर काम कर रही निर्माण एजेंसियों की निर्माणाधीन या निर्माण की गई दीवारें ढही हो। जो कि निर्माण एजेंसियों की गुणवत्ता व तकनीकी पर तो सवाल खड़े करते ही है परन्तु राजमार्ग की सही गुणवत्ता परखने वाली मोनेटरिंग समिति भी सवालों के घेरे में आ रही है। अब सवाल यह होता है कि आखिर इन सब बातों पर कौन ध्यान देगा और स्पष्ट जाँच कर निर्माण एजेंसियों तथा मोनिटरिंग समिति पर कौन कार्यवाही कर नकेल कस...

उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बन्दरकोट तथा यमुनौत्री राष्ट्रीय राजमार्ग खरादी के पास अबरुद्ध

कल रात से हो रही लगातार बारिश के चलते गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग NH-108 बन्दरकोट के पास पहाड़ी दरकने से भारी मलवा आने के कारण मार्ग अवरुद्ध हैं। वही दूसरी और यमुनौत्री राष्ट्रीय राजमार्ग NH-94 खरादी के पास पहाड़ी दरकने के कारण आये मलवे से मार्ग अवरुद्ध हैं।

उत्तरकाशी अपडेट

आपदा कंट्रोल रूम को दूरभाष व वायरलेस सेट द्वारा मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले में वर्तमान समय में जिला मुख्यालय, भटवाड़ी, चिन्यालीसौड़, मोरी में हल्की बारिश हो रही तथा अन्य तहसील क्षेत्रों में कहीं बारिश न होने की सूचना मिल रही है बादल लगे हैं। तथा  राष्ट्रीय राजमार्ग 108 स्थान रतूड़ी सेरा के पास मालव आने से मार्ग अवरुद्ध था जिसे बीआरओ द्वारा  मार्ग यातायात हेतु सुचारू किया गया हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग108 स्थान मनेरी व झरना के बीच मे पत्थर आने से मार्ग अवरुद्ध हैं बीआरओ द्वारा उक्त स्थान के लिए जेसीबी भेज दी गयी हैं।बाकी  यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग ,  विकासनगर-बड़कोट राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात हेतु मार्ग सुचारू हैं। उत्तरकाशी-धोन्तरी-लम्बगांव कुटेटि माता मंदिर से 3 किमी आगे मलवा आने से मार्ग अवरुद्ध हैं।

जंगल जाने के लिए लकड़ी की बेकल्पिक पुलिया बनाकर मांडों गाँव के ग्रामीणों ने प्रशासन को दिखाया आईना

मांडों गाँव के ग्रामीणों ने अपने मवेशियों के लिए जंगल से चारा पत्ती लाने के लिए लकड़ी की पुलिया बनाकर प्रशासन को आईना दिखाया है।  प्रशाशन से जंगल जाने के लिए बेकल्पिक पुलिया बनाने की माँग कराते करते सात दिन बीत जाने पर गाँव के लोगों ने खुद ही लकड़ी की पुलिया बना दी है। बीते रविवार को बादल फटने से बाद मांडो, में जल प्रलय से जंगल को जाने वाली पुलिया को पानी का तेज बहाव के कारण अपने साथ बहा ले गया था जिस कारण मांडों गाँव के लोगों को अपने मवेशियों के लिए चारा पत्ती लाने में खाशी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षत्र पंचायत सदस्य रमेश भट्ट ने बताया कि इसको लेकर कईबार अधिकारियों से बात की किन्तु किसी ने संज्ञान नही लिया अब ग्रामीणों के द्वारा खुद ही लकड़ी की बेकल्पिक पुलिया बनाकर अपनी समस्या का अस्थाई समाधान कर लिया है ताकि अपने मवेशियों के लिए जंगल से चारा पत्ती लाई जा सके। 

बड़कोट : 05.18 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार,जुलाई माह में 4 स्मैक कारोबारी पुलिस गिरफ्त में

उत्तरकाशी पुलिस के नशा मुक्त उत्तरकाशी अभियान के अंतर्गत जुलाई में अवैध चरस व स्मैक के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस 07 वीं बार कार्रवाई कर चुकी है। जुलाई में अब तक उत्तरकाशी पुलिस द्वारा 2.401 किग्रा अवैध चरस बरामद करते हुये 04 लोगो को गिरफ्तार किया है तथा साथ ही 33.07 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 04 लोगों की गिरफ्तारी करके जिले को नशा मुक्त करने में लगातार कामयाब हो रही है। ताजा मामला गत दिवस को बड़कोट पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान सरुखेत केम्प वेदा यात्री निवास के पास से पुलिस ने विजय भंडारी पुत्र रणवीर भंडारी निवासी डंडाल गाँव (28वर्ष) के पास 05.18ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है जिसके खिलाफ बड़कोट थाने में एनडीपीसी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही गतिमान है। एसआई बलवीर सिंह सिपाही दिनेश बाबू, मनवीर भण्डारी, विरेन्द्र तोमर शामिल रहे।

उत्तरकाशी : श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर आंदोलन को तेज करने का संकल्प लिया

चित्र
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (NMOPS) उत्तरकाशी के तत्वावधान में उत्तरकाशी के हनुमान चौक पर सुमन स्मृति स्मारक पर श्रीदेव सुमन की 77 वीं पुणयतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की व राजशाही के दौरान टिहरी रिहासत में जनता के हितों को लेकर मुखर होहोनेवाले श्रीदेव सुमन को याद किया। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के सभी सदस्यों ने श्रीदेव  सुमन की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपने आंदोलन को और तेज करने का संकल्प लिया।         इस अवसर पर जनपदीय अध्यक्ष  जय प्रकाश बिजल्वाण, सचिव भूपेन्द्र बिष्ट, मुख्य संरक्षक गोपाल राणा, उपाध्यक्ष राजवीर रांगड़, नोबर कथैत,  उत्तम राणा,  गिरीश उनियाल, धर्मेन्द्र सिंह पडियार, चंदन कुंडरा, राजपाल पडियार, मंगल सिंह पडियार, जयवीर राणा, मनीष राणा आदि शामिल रहे। 

धराली के समीप डंपर दुर्घटनाग्रस्त इसमे सवार लोग सुरक्षित

चित्र
धराली के समीप पच्च्यारि के पास किसी निजी कंपनी का डंपर पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें दो लोग सवार थे थाना हर्षिल प्रभारी अश्वनी बलूनी ने बताया डंपर में सवार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। जिनका उपचार हर्षिल चिकित्सलय में किया गयस डंपर में सवार लोग खतरे से बाहर है।

रुद्रप्रयाग : सिल्लाब्राह्मण गाँव से डेड वर्षीय बालिका को गुलदार ने बनाया निवाला

रूद्रप्रयाग जिले के सिल्लाब्राह्मण गांव में जावर तोक में गुलदार ने डेढ़ वर्षीय बालिका को बाघ ने अपना निवाला बना लिया है। जिसकी खोज बीन जारी है। डेड वर्षीय बालिका अपने आंगन में खेल रही थी गुलदार ने बालिका को आंगन से उठाया है बताया जा रहा है। वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। बीते शनिबार को भी इस प्रकार की घटना इस ग्राम पंचायत की झटगढ तोक में हो चुकी है। जिसमें एक महिला को गुलदार ने घायल कर दिया था जिसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में किया जा रहा है जिस की स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है क्षेत्र पंचायत सदस्य सावन नेगी ने वन विभाग के अधिकारियों को इस घटना से अवगत कराया है। ग्रामीणों में गुलदार को लेकर दहशत हो रखी है और इस घटना के कारण क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है।

कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में जिले के चिकित्सकों को दिया प्रशिक्षण

कोरोना संक्रमण महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए उत्तरकाशी जिले का स्वास्थ्य विभाग पहले ही अलर्ट मोड में दिखाई दे रहा है जिसके चलते रेडक्राॅस भवन में मास्टर ट्रेनर डाॅ एस0एस0 चौहान, बाल रोग विशेषज्ञ , डाॅ0 अभिषेक मंमगाई एवं डाॅ0 निकिता मंमगाई, एनेस्थेटिक द्वारा जनपद के समस्त ब्लाॅक के 02-02 चिकित्सा अधिकारियों को कोरोना संक्रमण बचाव, आई0सी0यू0 एवं वेंटिलेटर के संबंध में पाँच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।  इस प्रशिक्षण में डाॅ0  चौहान द्वारा प्रतिभागियों को कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए दुरस्थ्य गांवों में बच्चों में होने वाले संक्रमण के साईन और सिमटम्स् के संबंध में जानकारी दी। कि किस तरह से सीमित साधनों में बीमारी की पहचान करेंगे, किस मरीज को हम घर पर ठीक कर सकते हैं, मरीज को चिकित्सालय में भर्ती करना है एवं किस मरीज को हाॅयर सेंटर रेफर करना है। इसके अतिरिक्त इलाज में प्रयोग होने वाली दवाईयों की समुचित जानकारी दी गई। समस्त प्रतिभागियों को आई0सी0यू0, आक्सीजन डिलीवरी डिवाइस एवं वेंटिलेटर के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी दी। प्रशिक्षण में पहले दिन डाॅ0 के0एस0 चौहान, मुख्य चिकित्साधिकार...

भटवाड़ी और डुंडा विकासखण्ड के कुछ जगहों पर महसूस हुए भूकम्प के झटके

आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार आज मध्य रात्रि को डुण्डा, भटवाड़ी,मनेरी, मानपुर आदि जगहों में भूकम्प के हल्के झटके महसूस हुए है कही पर नुकसान की कोई खबर नही हैं

अरविंद केजरीवाल की 300 यूनिट बिजली फ्री करने की घोषणा को अभियान के रूप में उत्तराखंड में गाँव गांव तक चलाएगी आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी उत्तराखंड प्रदेश में मिशन 2022 को लेकर पूरी तैयारी में नजर आ रही है। जिसको लेकर गंगोत्री विधानसभा में भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने तैयारी करनी शुरू कर दी है।        पार्टी के जोशियाड़ा स्थित कार्यालय में पत्रकार वार्ता में आम आदमी पार्टी की पुष्पा चौहान व राजेन्द्र बुटोला ने बताया कि आम आदमी पार्टी पूरे उत्तराखंड वासियों को मिशन 2022 में सत्तासीन होने पर राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के उत्तराखंड दौरे पर की घोषणा के अनुरूप 300 यूनिट बिजली फ्री दिलाने को लेकर उत्तराखंड के सभी विधानसभा क्षेत्रों में ग्रामीणों के बीच जाकर जन अभियान के रूप में चलाएंगे जिसकी शुरुआत गंगोत्री विधानसभा में भी हो गयी है। आप कार्यकर्ता सभी पट्टियों में जाकर इस जन अभियान को व्यापक रूप से चलाएंगे। तथा कार्यकर्ताओं के द्वारा गंगोत्री विधानसभा के प्रत्येक परिवार का चिन्हीकरण कर कर विजली की खपत कितनी है इसका सर्वे किया जाएगा व गारंटी कार्ड बनाकर ग्रामीणों को भरोषा दिया जाएगा। जिसकी शुरुआत शुक्रवार 23 जुलाई से हो गयी है। आनेवाले समय में इस अभियान को और बृहद रूप दिया जाएगा। उन्होते बता...

प्रथमिक स्तर पर संस्कृत ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन ,ऑनलाइन भाग लेकर निखारे बच्चे की प्रतिभा को

आप यदि अपने बच्चे को देखना चाहते हो कि आपके बच्चे में देव भाषा संस्कृत को लेकर कितनी रुचि है तथा देव भाषा संस्कृत को लेकर अपनी प्रतिभा को कैसे निखार सकता है तो ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग जरूर दिलाये प्रतियोगिता 20 जुलाई से शुरू हो गयी है 19 अगस्त तक चलेगी जल्दी करे। क्योंकि संस्कृत अकादमी उत्तराखंड सरकार  के द्वारा उत्तराखंड के सभी जिलों में प्राथमिक स्तर पर  संस्कृत ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।      जिसमें नर्सरी से कक्षा 5वी तक एकल मंत्र,गीतास्लोक,स्तोत्र,संस्कृत वंदना और संस्कृत गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है प्रतिभागी के द्वारा उक्त में से किसी एक में 02 से 03 मिनट का वीडियो बनाकर अपने जनपद के सयोजक के पास व्हाट्सएप्प  या अन्य  माध्यम से भेज सकते हो। प्रतिभागी द्वारा भेजी गई वीडियो को अकादमी की फेसबुक पेज पर अपलोड किया जाएगा। विजेताओं का मूल्यांकन 25 प्रतिशत दर्शकों तथा 75 प्रतिशत निर्णायकों के द्वारा दिये गए अंकों के आधार पर किया जाएगा। इसमे प्रथम विजेता को 2100 रु0,द्वितीय को 1500,तृतीय को 1000 तथा 500-500 रु0 के दो प्रोत्साहन पुरस्कार के साथ ई प्रमाणपत्र ...

सीडीओ उत्तरकाशी ने निराकोट,एसडीएम डुंडा ने सिरी तथा एसडीएम भटवाड़ी ने सिरोर गाँव का किया स्थलीय निरीक्षण

चित्र
देर में ही सही जिले का कोई बड़ा अधिकारी निराकोट गाँव पहुँचा तो सही।बृहस्पतिवार को उत्तरकाशी जिले के सीडीओ गोरब कुमार ने प्रभावित गांव निराकोट का दौरा कर ग्रामीणों की निजी और सार्वजनिक सम्पतियों का स्थलीय निरीक्षण ग्रामीणों को हर सम्भव मदद देने का भरोषा दिलाया। निराकोट में उनके साथ क्षेप रमेश भट्ट,ग्राम प्रधान जितेंद्र गुसाईं के अलावा ग्रामीण मौजूद रहे।          वही डुंडा के उपजिलाधिकारी आकाश जोशी ने डुंडा विकासखण्ड के सिरी गाँव का स्थलीय निरीक्षण किया। एसडीएम डुंडा ने बताया कि ग्राम सिरी के दुगड़ा नामे तोक में बादल फटा था जिस कारण गाँव के दोनों गदेरों में पानी बढ़ गया जाने से गाँव को जोड़ने वाली पुलिया,पेयजल लाइन,सिंचाई गुल,घराट,गौशाला,दोनों गदेरों के दोनों तरफ कृषि भूमि आदि को क्षति पहुँचीं है। प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त सार्वजनिक सम्पतियों का निरीक्षण कर सम्वन्धित विभागों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।            वही एडीएम भटवाड़ी देवेन्द्र नैगी ने भी सिरोर गाँव का स्थलीय निरीक्षण किया तथा निजी व सार्वजनिक सम्पतियों का निरीक्षण कर सम्वन्धित विभागो...

देवस्थानम बोर्ड में तीर्थ पुरोहितों के हक हकूकों को सुरक्षित रखने के लिए उच्चस्तरीय समिति लेगी निर्णय : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उत्तरकाशी दौरे के दौरान देवस्थानम बोर्ड के बारे में दिए गए बयान से  यह तो लगभग साफ हो गया है कि सरकार देवस्थानम बोर्ड को भंग करने के मूड में नही दिखाई दे रही है। बल्कि तीर्थ पुरोहितों, हक हकूक धारी,पंडा समाज से बात करके एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन कर तीर्थ पुरोहितों के हकों को सुरक्षित कर इस एक्ट में संसोधन पर निर्णय लिया जाएगा।    वही दूसरी और  चारोधामों के तीर्थ पुरोहितों का देवस्थानम बोर्ड को भंग किये जाने को लेकर धरना लमबे समय से जारी हैं तीर्थ पुरोहितों की केबल एक ही माँग है कि सरकार द्वारा बनाये गए इस देवस्थानम बोर्ड कानून को भंग कर चारधामों की व्यवस्था को पंडो व पुजारी जैसे पूर्व वर्षों की भांति चलाते आये है आगे भी चलाने दिया जाय ताकि तीर्थ पुरोहितों का हक हकूक सुरक्षित रहे। उच्चस्तरीय कमेटी गठन से चारधाम तीर्थ पुरोहितों के हक हकूकों का किंतना ख्याल रखा जाएगा। क्या तीर्थ पुरोहितो को सरकार द्वारा गठित उच्चस्तरीय कमेटी विश्वास में ले पाएगी ये तो आनेवाला समय ही बताएगा फिलहाल तीर्थ पुरोहित देवस्थानम बोर्ड को भंग किये जाने की माँग को लेकर अडिग है।

देवस्थानम बोर्ड कानून पर हो पुनर्विचार : प्रमुख बिनीता रावत

विकासखण्ड भटवाड़ी की ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उत्तरकाशी दौरे के दौरान उत्तराखंड के चारधाम में सरकार द्वारा देवस्थानम बोर्ड के गठन पर तीर्थ पुरोहितों की तरफ से पुनर्विचार करने को लेकर पत्र देकर माँग की है।  श्रीमति रावत ने पत्र में लिखा है कि धामों की सेवा कर रहे पंडा समाज के लोगों का पूजा पद्धति करना ही मात्र रोजगार है और देवस्थानम बोर्ड  के कारण तीर्थ पुरोहितों के रोजगार पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है इसलिए चारधामों के तीर्थ पुरोहितों के हक हकूकों को देखते हुए इस कानून पर तीर्थ पुरोहितों के हक में पुनर्विचार जरूरी हो गया है। 

उत्तरकाशी : मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित गाँवों का किया दौरा हर सम्भव मदद का दिया भरोसा

चित्र
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी के मांडों,कंकराड़ी व निराकोट में जल प्रलय से आपदा पीड़ित परिवारों को मिलने। यहां पहुंचकर उन्होंने आपदा पीड़ितों से मुलाकात कर  हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।  आपदा में परिजन खो चुके मांडों निवासी परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी पीड़ित परिवार को सरकार के द्वारा हर संभव मदद का भरोसा दिया। सुवे के मुख्यमंत्री  बुधवार को उत्तरकाशी जिले के दौरे पर हैं।  उन्होंने मांडो गांव पहुंचकर जल बृष्टि से हुए नुकशान का जायजा लिया। तथा आपदा प्रभावितों का हाल जाना। साथ ही आपदा में मृतक लोगों के परिजनों से भी मिले। मांडो गांव में हुए नुकशान 15 से 20 घरों में मलबा घुस जाने के कारण घर रहने लायक नही रहे। करीब चार से पांच मकानों में भू-धसाव हुआ है। जहां दो महिलाओं और एक बच्ची काल के गाल में समा गई। सीएम के साथ उत्तरकाशी जिले के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी भी प्रभावित ग्रामीणों से मिले  साथ ही कहा कि सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर माण्डो गांव के भुवैज्ञानिकों से सर्वे करवालकर  विस्थापन की प्र...

चोरी के माल के साथ युवक गिरफ्तार

पुलिस कप्तान मणिकांत मिश्रा को मांडों निवासी विवेक भट्ट ने भराड़ी देवी मन्दिर आश्रम में चोरी होने की तहरीर। दी जिस पर कार्यवाही करते पुलिस ने चोरी के माल सहित विजय सेमवाल पुत्र कमल नयन सेमवाल निवासी ग्राम मंझगांव डुंडा को चुंगी बड़ेथी के पाश से गिरफ्तार किया है इसके पास से पुलिस ने 4424 रुपये,4 चांदी के क्षत्र,15 श्रीफल,2सलवार,2 सूट,2 स्वेटर बरामद किया है और इसके खिलाफ धारा 411 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है। पूछताछ में पता चला कि उक्त अभियुक्त कमल कुटीर उजेली में रहता था।     गिरफ्तारी करनेवाली पुलिस टीम में एसआई रमन विष्ट,सिपाही गिरीश भट्ट,सुलील मैठाणी शामिल रहे।

जिला स्तरीय अधिकारियों के निराकोट गाँव में हुए नुकशान का जायजा लेने न पहुँचने से ग्रामीण नाराज

चित्र
आपदा को बीते  लभग 48 घण्टे होने को है किन्तु निराकोट गाँव की सुध लेने जिला स्तर का कोई बड़ा अधिकारी जल प्रलय से हुए नुकशान का जायजा लेने नही पहुंचा जिस कारण स्थानीय लोगों और जन प्रतिनिधियों में रोष व्याप्त है। जन प्रतिनधियों में रोष  क्षेप रमेश भट्ट व ग्राम प्रधान जितेंद्र गुसाईं ने बताया कि निराकोट गाँव के ऊपर बादल फटने से जल प्रलय मचा था निराकोट गाँव के तीन चार आवासीय भवन आपदा की जद में आये है तथा गाँव में आने वाले सभी रास्ते और ग्रामीणों के खेत ध्वस्त हुए है किन्तु जिला स्तर के बड़े अधिकारियों का गाँव का मुआयना करने न आना यह दर्शाता है कि जहा आने जाने में सुगमता न हो अधिकारी और नेता ऐसी जगह नही पहुंचते केवल वही पहुँचते है जहां पर सुगमता से पहुंचा जा सके । अधिकारियों के नाम पर केवल खण्ड विकास अधिकारी दिनेश जोशी,आपदा प्रवंधन से मास्टर ट्रेनर मस्तान भण्डारी व राजस्व पटवारी शिव प्रसाद के अलावा जिला स्तर के किसी भी अधिकारी ने गाँव में आने की जहमत नही उठाई। जो कि जिला स्तरीय अधिकारियों की कार्यशैली को दर्शाता है कि दुर्गम क्षेत्रों में ग्रामीणों के प्रति जिला स्तरीय अधिकारियों का क्या...

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान धरासू के पास अबरुद्ध

अगर आप देहरादून या ऋषिकेश जा रहे हो तो गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के खुलने की सूचना तक न चले क्यो की धरासु के पास मार्ग अबरुद्ध है। और आपको मार्ग खुलने तक सड़क किनारे घण्टो हलकान होना पड़ सकता है। आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार लगातार बारिश के चलते गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान धरासू के पास पहाड़ी दरकने के कारण मलवा आने से अवरुद्ध हो रखा है उक्त स्थान पर बी0आर0ओ0 द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने के लिए कार्य गतिमान है

"गंगोत्री मेल" न्यूज पोर्टल की खबर का बड़ा असर डीएम मयूर दीक्षित ने जारी किया दूसरे नेटवर्क का नंबर

गंगोत्री मेल” न्यूज पोर्टल की खबर का बड़ा असर हुआ है। गंगोत्री मेल न्यूज पोर्टल ने आपदा के वक्त आम जन मानस की पीड़ा को समझते हुए बी एस एन एल नेटवर्क न होने तथा आम जन मानस का सम्पर्क जिले के बड़े अधिकारियों से न होने की खबर को प्रमुखता से प्रसारित किया जिसका सज्ञान उत्तरकाशी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने तत्काल लेते हुए जिला सूचना विभाग के माध्यम से अपना नया नंबर 9027249118 जारी किया है।  ऐसा करना जिलाधिकारी उत्तरकाशी की आम जन मानस के प्रति अपनी जिम्मेदारी व संवेदना को दर्शाता है तथा जिले की हर खबर पर उनकी पैनी नजर होती है इस बात को सावित करता है।

बड़ा सवाल : बी.एस.एन.एल का नेटवर्क गायब आम जन मानस आपदाओं के वक्त जिले के बड़े अधिकारियों से सम्पर्क करें तो कैसे करे

आय दिन खराब रहना सही है तो फ़ोन न लगना ये बीएसएनएल के लिए आम बात होती जा रही है किन्तु जब आपदा का दौर हो तो Bsnl यानी “भाई साहब लगता नही” इस लोकोक्ति को  बीएसएनएल ने उत्तरकाशी में रविबार को रात्रि में आई आपदा के दौरान सही साबित कर दिया है। जिले का आम नागरिक जिले के किसी बड़े अधिकारी से बात कैसे करे। जिले के सभी बड़े अधिकारियों के फोन  नंबर पर बीएसएनएल की सिम कार्ड इस्तेमाल होता है। आम जनता सम्पर्क करें तो कैसे करे और किसको करें ये बड़ा सवाल?      आपदाओं की दृष्टि से अति संवेदनशील जिला है उत्तरकाशी ये बात किसी से छुपी हुई नही है आपदा के समय एक दूसरे को सम्पर्क करने का माध्यम केवल संचार माध्यम होता है और भारत की सबसे बड़ी संचार कम्पनी जब ऐसे वक्त पर धोखा दे जय तो प्राइवेट कंपनियों से क्या उम्मीद की जा सकती है। जनपद में लगातार बारिश के चलते जगह जगह गाड गधरे उफान पर है जल आपदा के कारण लोग दहशत में है। बीएसएनएल संचार कम्पनी सरकारी होने के कारण जिले के कलेक्टर ,कप्तात,सीडीओ, सहित अधिकतर अधिकारी बीएसएनएल का नेटवर्क इस्तेमाल करते है। आपदा के वक्त आम जन मानस यदि अपनी व्यथा किसी बड़े...

डीएम मयूर दीक्षित ने लिया मांडों गाँव में विगत रात्रि को हुई जल बृष्टि से हुए नुकसान का जायजा

चित्र
डीएम मयूर दीक्षित ने मांडों गाँव में पहुँच कर लिया विगत रात्रि को हुई जल बृष्टि से हुए भारी नुकसान का जायज तथा सभी अधिकारियों को ग्रामीणों की हर। सम्भव मदद करने के निर्देश दिए। पैदल मांडों गाँव जाते डीएम डीएम उत्तरकाशी ने मांडों और कंकराड़ी गाँव में आवासीय भवन जो खतरे की जद में आ रखे हैं उन्हें खाली करवाने व पीड़ित  परिवारों को सरकारी स्कूलो में शरण देने के निर्देश दिए। क्या बोले डीएम मयूर दीक्षित व अधिकारियों को आपदा पीड़ितों के लिए राशन उपलब्ध करवाने को कहा।  डीएम ने अधिकारियों को क्षेत्र में सीघ्र बिजली की आपूर्ति सुचारू करने तथा युद्धस्तर पर आवाजाही के लिए सड़क मार्ग खोलने के निर्देश दिए। कंकराड़ी गाँव में डीएम व एसपी नुकसान का जायजा ले ते हुए

बादल फटने से मचा कोहराम 2 महिलाओं और 1 बच्ची की मौत

विगत रात्रि की बारिश से जनपद उत्तरकाशी में जगह जगह से जल स्रोतों के उफान में आने की खबरों से लोग दहशत में रहे। निराकोट,कंकराड़ी, मुस्टिकसौड़, सिरोर आदि जगहों से लगे गधरे उफान पर रहे। वहीं मांडों गाँव में मलवे के नीचे दबने से 2 महिलाओं माधुरी पत्नी देवानन्द 42 वर्ष,रीतू पत्नी दीपक 38 वर्ष व ईशु पुत्री दीपक की मौत हो गयी है जिनके शव रेस्क्यू कर जिला अस्पताल पहुचा दिए गए है। वही 3 घायलों का रात्रि को ही  जिला अस्पताल में उपचार कर देर रात को सुरक्षित घर भेज दिया था प्रशासन पुलिस आपदा प्रवंधन की टीम रातभर मौके पर मौजूद रहे । मांडों गाँव में कई घरों में घुसा मलवा और कंकराड़ी, मुस्टिकसौड़ में रात भर लोग रहे दहशत में रेस्क्यू जारी है।अभी भी कई लोगों के मलवे में दबे होने की आशंखा है।

मांडों गाँव से लगे गधरे का जल स्तर बढ़ा आसपास काफी नुकशान होने की खबर

क्षेप सदस्य रमेश भट्ट ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगे मांडों गाँव के पास वाले गधरे में बारिश के चलते अचानक पानी बढ़ जाने के कारण आसपास लगे हुए क्षेत्र में काफी नुकशान होने की आशंखा जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि ग्राम कंकराड़ी व मुस्टिकसौड़ में बादल फटने से इस गधरे का जल स्तर बढ़ा है। वही गधरे के जल स्तर बढ़ने से तिलोथ और जिला मुख्यालय के लोग भी दहशत में है। मौके पर राहत और बचाव के लिए आपदा की टीम पहुँच चुकी है।  क्षेत्र के सभी लोगों से निवेदन बिना आधिकारिक पुष्टि के कोई भ्रामक खबर न प्रसारित करे। जल स्तर बढ़ने की तस्बीरें

ग्रामीणों ने फूल्यार मेले में मनाया इष्ट समेश्वर देवता को और रासो तांदी नृत्य कर झूमें।

चित्र
विकासखण्ड भटवाड़ी के विभिन्न गांवों  में इष्ट समेश्वर देवता को समर्पित फूल्यार मेला इन दिनों जगह जगह आयोजित हो रहे हैं। फूल्यार मेले को आषाढ़ महीने में धान की रोपाई के बाद मनाने की परंपरा है।    तेज धार हथियार गंडासे (डांगरों) पर चलता समेश्वर देवता का मानव पशुवा   समेश्वर देवता को समर्पित इस मेले के लिए गाँवों में तीन चार दिनों से तैयारियां की जाती है गाँव के कुछ युवाओं को दयारा बुग्याल,गिडारा बुग्याल जैसे उच्च हिमालयी क्षेत्रों से समेश्वर देवता के पसंदीदा जयण,लेसर,ब्रम्ह कमल,भूत केश आदि हिमालयी पुष्पों को लाया जाता है। और इष्ट समेश्वर देवता की पूजा अर्चना कर उन्हें समर्पित किया जाता है।  जब समेश्वर देवता मानव पशुवा पर अवतरित होता है तो उनके द्वारा इन पुष्पों को प्रसाद के रूप में जन समूह की तरफ बिखेरा जाता है। और स्वयं तेज धार वाले गंडासो (स्थानीय भाषा में डांगरों) पर चलते हुए ग्रामीणों के पूछे गए प्रश्नों के बारे में बताता है और ग्रामीणों को अपना आशिर्वाद देता है। इसके बाद गाँव के पंचायती चौक में गाँव के सभी नर नारी अपने पारम्परिक परिधानों में रासो तांदी नृत्य...

प्रकृति का संतुलन बनाये रखने के लिए प्रत्येक मनुष्य को पेड़ लगाना जरूरी : जज कौशल किशोर शुक्ला

चित्र
उत्तरकाशी के जिला जज कौशल किशोर शुक्ला के नेतृत्व में रविबार को उत्तरकाशी के प्रसिद्ध विश्वनाथ मन्दिर परिसर में हरेला पर्व के तहत बृक्षरोपण किया गया उनके द्वारा औषधीय पादप पेड़ों के अलावा रुद्राक्ष,संतरा,आंवला,अमरूद आदि फलदार पौधों का रोपण किया गया।  इस मौके पर उन्होंने वृक्षारोपण करने वालो सभी लोगों से अपील की है कि जो लोग हफेला पर्व पर बृक्षरोपण कर रहे हैं वे सभी अपने लगाए गए पेड़ों की सुरक्षा करते रहे प्रकृति के संतुलन बनाये रखने के लिए यह प्रत्येक मनुष्य का कर्तव्य है। उन्होंने कहा हरेला पर्व हरियाली का प्रतीक है सभी को पेड़ लगाकर पर्यावरण संतुलन बनाये रखने में मदद करनी चाहिए। हरेला महोत्सव के अंतर्गत  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा बृक्षरोपण अभियान 16 जुलाई से शुरू किया था और 22 जुलाई तक चलता रहेगा।         बृक्षरोपण कार्यक्रम में उनके साथ सीजेएम मदन राम,सचिव डीएलएसए दुर्गा शर्मा,नवल बिष्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट, पुनीत तोमर प्रभागीय वनाधिकारी, तीर्थ पाल सिंह अपर जिलाधिकारी, जगदीश चन्द्र वन दरोगा, एस०पी० नौटियाल अधिवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोविन्द सिंह एडवोकेट, राम चन्द्र उ...

संकटारू महाराज की मूर्ति के साथ स्थापित हुई भगवान राम की प्रतिमा

चित्र
उत्तरकाशी :  (राजेश रतूड़ी) उत्तरकाशी जिले की बड़कोट तहसील की ठकराल पट्टी के अंर्तगत राजा रघुनाथ मन्दिर समिति के द्वारा  श्री राम की प्रतिमा स्थापित की गई।  ठकराल पट्टी कोटी मनप्पा तोक के लोगे का मानना है कि रंवाई क्षेत्र का इष्ट रघुनाथ महाराज राम के ही अंश है। इसलिए क्षेत्र में भगवान राम की प्रतिमा लगाकर ग्रामीणों में भारतीय संस्कृति व सनातन के पुरोधा श्रीराम के आदर्शों का अनुकरण कर क्षेत्र में खुशहाली आएगी तथा आसुरीय शक्तियों का हनन होगा। भगवान की प्रतिमा के अलावा यहां पर लक्षमण व हनुमान की मूर्ति पूर्व से ही विद्यमान है हनुमान जी का नाम स्थानीय भाषा में संकटारू महाराज के नाम से विख्यात है।    मूर्ति उदघाटन समारोह में अपील सिंह चौहान, राजा रघुनाथ समिति अध्यक्ष प्रकाश सेमवाल,  प्रधान, खेमराज रावत, जय सिंह चौहान ,  सतीश सेमवाल, ममलेश असवाल, गरीबु लाल  चंद मसेटा, सोवन लाल,  मुकेश असवाल, प्रदीप, धनवीर चौहान, दिनेश, जयदेव , कैलाश ,विनीत, रोहित, अनुज, त्रिदेव, सचेन्द्र, अनोज, अनु, तनुज,  आदि मौजूद रहे।  

माँग : जिला स्तरीय समितियों के माध्यम से हो राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारियों की नियुक्तियां।

चित्र
उत्तराकाशी (राजेश)रतूड़ी) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत काम कर रहे कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से सम्वन्धित ज्ञापन दिया।संगठन के मीडिया प्रभारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों के द्वारा जिले के विभिन्न जगहों पर पूरे मनोयोग से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पूर्व में मिशन के कर्मचारियों की जिलों में नियुक्ति जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय समितियों के माध्यम से की जाती रही है विगत एक वर्ष से कर्मचारियों की नियुक्ति आउट सोर्सिग के माध्यम से हो रही जिसका संगठन के लोग विरोध कर रहे हैं क्यो कि आउट सोर्सिंग में कम्पनियों के द्वारा समय से कर्मचारियों का मानदेय नही दिया जाता है ऊपर से अनावश्यक कटौती की जाती है। जिस कारण जिले में काम कर रहे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत काम कर रहे कर्मचारियों का मनोबल गिर रहा है। संगठन के लोगों ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत काम कर रहे कर्मचारियों की नियुक्ति जिला स्तरीय गठित समिति के माध्यम से करने का अनुरोध किया तथा आउट सोर्सिंग तैनात कर्मचारियों को भी जिला स्तरीय गठित समिति द्वारा दी जाने वाली नियुक्तियों मे...