उत्तरकाशी : प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 4 हजार 668 लाभार्थी चयनित ,1 हजार 410 लाभार्थियों को पहली किस्त जारी
उत्तरकाशी जिले में आवास विहीन परिवारों को एनआईसी कक्ष में कार्यक्रम के तहत स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किये गए। जिले में कुल 4 हजार 668 लाभार्थियों का चयन प्रधानमंत्री आवास के लिए हुआ ह्यू। जिसमें से 1 हजार 410 लाभार्थियों को शनिवार को स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित किए गए है। एनआईएसी कक्ष में विधायक यमुनोत्री एवं डीएम मयूर दीक्षित ने भटवाड़ी की सीता,सुषमा,सुरभादेवी, चिन्यालीसौड़ की मंजू,नीलम,आरती देवी, डुंडा की आरती, सरिता, अंसा देवी,रामदेई आदि को प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रमाण वितरित किए। वहीं यमुनावैली में खंड विकास अधिकारी पुरोला द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। डीएम उत्तरकाशी ने सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ जनपद के हर पात्र लाभार्थियों को मिलेगा। इस वर्ष चार हजार से अधिक लाभार्थियों का चयन किया गया। जिसमें से 1410 लाभार्थियों को आज पहली किस्त जारी कर दी गई है। जिलाधिकारी ने कहा है कि जो लाभार्थी सबसे अच्छा घर बनाएगा उसे पुरस्कृत किया जाएगा। इस दौरान जिला...