उत्तरकाशी : पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने बर्ड न0 1 का किया निरीक्षण आपदाग्रस्त परिवारों को हर सम्भव मदद का दिया भरोसा

बड़ाहाट नगर पालिका के अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने पालिका के रेखीय विभागों के कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ वार्ड नंबर 1 गंगोरी क्षेत्र का किया निरीक्षण किया तथा बर्ड में आपदा से हुए नुकशान का जायजा लिया व लोगों की समस्याओं को सुना। आपदा से हुए नुकसान का आंकलन करने का पालिका के अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार कुरील व नगरपालिका के विद्युत कर्मचारियों को गंगोरी क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को निपटाने के निर्देश दिए।

पालिका अध्यक्ष गंगोरी पावर हाउस ,कोट बंगला, तेखला, खांड , बगियाल गांव वाली रोड , गंगोरी उतरौ  रोड, में जो भी कमियां है उसे पालिका के कनिष्ठ अभियंता को तत्काल स्टीमेट बनाने के निर्देश दिए।

इसके अलावा कोट बांग्ला भंगल्याणी मे बन रही सड़क का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पालिका के विधुत कर्मचारियों को निर्देशित किया पालिका क्षेत्र में जहां कहीं भी पालिका की लाइट खराब हो रखी है उनको सही करवाना तथा जिन जिन स्थानो पर  लाइट नहीं लगी वहां पर लाइट लगवाना सुनिश्चित करे।

पालिका क्षेत्र में जिन लोगों के घर आपदा की चपेट में आये है पालिका के अधिकारियों को आपदाग्रस्त परिवारों का सही मूल्यांकन करने के निर्देश दिए। तथा पालिका क्षेत्र के लोगों को आश्वासन दिया कि आपदा की इस विकट घड़ी में पालिका अध्यक्ष उनके साथ खड़ा है सभी लोगों की हर सम्भव मदद की जाएगी । इस मौके पर उनके साथ सभाषद देवेन्द्र चौहान के अलावा पालिका के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार