श्रावण मास में भटवाड़ी के भास्करेश्वर महादेव मन्दिर में पूरे मनोयोग से जप,तप,व्रत तथा दान आदि करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है : प0 सुमित नौटियाल
भटवाड़ी के भास्करेश्वर महादेव मन्दिर में श्रावण मास में चलने वाले शिव महापुराण की कथा को मन्दिर के मुख्य पुजारी प0 सुमित नौटियाल की अमृत वाणी से भटवाड़ी क्षेत्र के लोगो को कथा का रसपान कराया जा रहा है। श्रावण मास में प0 सुमित नौटियाल के द्वारा पूरे महीने भगवान शिव से जुड़ी हुई सभी कथाओं को सुनाया जा रहा है। शुक्रवार के प्रसंग में उन्होंने श्रद्धालुओं को भगवान राम के अवतार से जुड़ी हुई महर्षि नारद की कथा को विस्तार से सुनाया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने भास्कर प्रयाग त्रिवेणी क महत्ता के बारे में बताया उन्होंने बताया कि भटवाड़ी मुख्यालय गंगा,नवला और शंखधारा की त्रिवेणी तट पर बसा हुआ है भटवाड़ी का कालांतर में नाम भास्कर प्रयाग हुआ करता है यह भटवाड़ी क्षेत्र भगवान सूर्य यानी भास्कर की तपस्थली है। जो भी भक्त यहां अपने पूरे मनोयोग से जप,तप,ब्रत दान आदि करता है उसको मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें