बड़कोट : 05.18 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार,जुलाई माह में 4 स्मैक कारोबारी पुलिस गिरफ्त में

उत्तरकाशी पुलिस के नशा मुक्त उत्तरकाशी अभियान के अंतर्गत जुलाई में अवैध चरस व स्मैक के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस 07 वीं बार कार्रवाई कर चुकी है। जुलाई में अब तक उत्तरकाशी पुलिस द्वारा 2.401 किग्रा अवैध चरस बरामद करते हुये 04 लोगो को गिरफ्तार किया है तथा साथ ही 33.07 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 04 लोगों की गिरफ्तारी करके जिले को नशा मुक्त करने में लगातार कामयाब हो रही है।

ताजा मामला गत दिवस को बड़कोट पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान सरुखेत केम्प वेदा यात्री निवास के पास से पुलिस ने विजय भंडारी पुत्र रणवीर भंडारी निवासी डंडाल गाँव (28वर्ष) के पास 05.18ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है जिसके खिलाफ बड़कोट थाने में एनडीपीसी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही गतिमान है।

एसआई बलवीर सिंह सिपाही दिनेश बाबू, मनवीर भण्डारी, विरेन्द्र तोमर शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार