बादल फटने से मचा कोहराम 2 महिलाओं और 1 बच्ची की मौत

विगत रात्रि की बारिश से जनपद उत्तरकाशी में जगह जगह से जल स्रोतों के उफान में आने की खबरों से लोग दहशत में रहे। निराकोट,कंकराड़ी, मुस्टिकसौड़, सिरोर आदि जगहों से लगे गधरे उफान पर रहे। वहीं मांडों गाँव में मलवे के नीचे दबने से 2 महिलाओं माधुरी पत्नी देवानन्द 42 वर्ष,रीतू पत्नी दीपक 38 वर्ष व ईशु पुत्री दीपक की मौत हो गयी है जिनके शव रेस्क्यू कर जिला अस्पताल पहुचा दिए गए है। वही 3 घायलों का रात्रि को ही  जिला अस्पताल में उपचार कर देर रात को सुरक्षित घर भेज दिया था प्रशासन पुलिस आपदा प्रवंधन की टीम रातभर मौके पर मौजूद रहे । मांडों गाँव में कई घरों में घुसा मलवा और कंकराड़ी, मुस्टिकसौड़ में रात भर लोग रहे दहशत में रेस्क्यू जारी है।अभी भी कई लोगों के मलवे में दबे होने की आशंखा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार