अरविंद केजरीवाल की 300 यूनिट बिजली फ्री करने की घोषणा को अभियान के रूप में उत्तराखंड में गाँव गांव तक चलाएगी आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी उत्तराखंड प्रदेश में मिशन 2022 को लेकर पूरी तैयारी में नजर आ रही है। जिसको लेकर गंगोत्री विधानसभा में भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने तैयारी करनी शुरू कर दी है।       

पार्टी के जोशियाड़ा स्थित कार्यालय में पत्रकार वार्ता में आम आदमी पार्टी की पुष्पा चौहान व राजेन्द्र बुटोला ने बताया कि आम आदमी पार्टी पूरे उत्तराखंड वासियों को मिशन 2022 में सत्तासीन होने पर राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के उत्तराखंड दौरे पर की घोषणा के अनुरूप 300 यूनिट बिजली फ्री दिलाने को लेकर उत्तराखंड के सभी विधानसभा क्षेत्रों में ग्रामीणों के बीच जाकर जन अभियान के रूप में चलाएंगे जिसकी शुरुआत गंगोत्री विधानसभा में भी हो गयी है। आप कार्यकर्ता सभी पट्टियों में जाकर इस जन अभियान को व्यापक रूप से चलाएंगे। तथा कार्यकर्ताओं के द्वारा गंगोत्री विधानसभा के प्रत्येक परिवार का चिन्हीकरण कर कर विजली की खपत कितनी है इसका सर्वे किया जाएगा व गारंटी कार्ड बनाकर ग्रामीणों को भरोषा दिया जाएगा। जिसकी शुरुआत शुक्रवार 23 जुलाई से हो गयी है। आनेवाले समय में इस अभियान को और बृहद रूप दिया जाएगा। उन्होते बताया कि भाजपा और कांग्रेस से उत्तराखंड की जनता उभ चुकी है और अब परिवर्तन का मन बना चुकी है। आनेवाले 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से अजय कोठियाल के नेतृत्व में उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ही सरकार बनाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार