मांडों गाँव से लगे गधरे का जल स्तर बढ़ा आसपास काफी नुकशान होने की खबर
क्षेप सदस्य रमेश भट्ट ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगे मांडों गाँव के पास वाले गधरे में बारिश के चलते अचानक पानी बढ़ जाने के कारण आसपास लगे हुए क्षेत्र में काफी नुकशान होने की आशंखा जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि ग्राम कंकराड़ी व मुस्टिकसौड़ में बादल फटने से इस गधरे का जल स्तर बढ़ा है। वही गधरे के जल स्तर बढ़ने से तिलोथ और जिला मुख्यालय के लोग भी दहशत में है। मौके पर राहत और बचाव के लिए आपदा की टीम पहुँच चुकी है।
क्षेत्र के सभी लोगों से निवेदन बिना आधिकारिक पुष्टि के कोई भ्रामक खबर न प्रसारित करे।
जल स्तर बढ़ने की तस्बीरें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें