"गंगोत्री मेल" न्यूज पोर्टल की खबर का बड़ा असर डीएम मयूर दीक्षित ने जारी किया दूसरे नेटवर्क का नंबर

गंगोत्री मेल” न्यूज पोर्टल की खबर का बड़ा असर हुआ है। गंगोत्री मेल न्यूज पोर्टल ने आपदा के वक्त आम जन मानस की पीड़ा को समझते हुए बी एस एन एल नेटवर्क न होने तथा आम जन मानस का सम्पर्क जिले के बड़े अधिकारियों से न होने की खबर को प्रमुखता से प्रसारित किया जिसका सज्ञान उत्तरकाशी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने तत्काल लेते हुए जिला सूचना विभाग के माध्यम से अपना नया नंबर 9027249118 जारी किया है।  ऐसा करना जिलाधिकारी उत्तरकाशी की आम जन मानस के प्रति अपनी जिम्मेदारी व संवेदना को दर्शाता है तथा जिले की हर खबर पर उनकी पैनी नजर होती है इस बात को सावित करता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार