चोरी के माल के साथ युवक गिरफ्तार
पुलिस कप्तान मणिकांत मिश्रा को मांडों निवासी विवेक भट्ट ने भराड़ी देवी मन्दिर आश्रम में चोरी होने की तहरीर। दी जिस पर कार्यवाही करते पुलिस ने चोरी के माल सहित विजय सेमवाल पुत्र कमल नयन सेमवाल निवासी ग्राम मंझगांव डुंडा को चुंगी बड़ेथी के पाश से गिरफ्तार किया है इसके पास से पुलिस ने 4424 रुपये,4 चांदी के क्षत्र,15 श्रीफल,2सलवार,2 सूट,2 स्वेटर बरामद किया है और इसके खिलाफ धारा 411 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है। पूछताछ में पता चला कि उक्त अभियुक्त कमल कुटीर उजेली में रहता था। गिरफ्तारी करनेवाली पुलिस टीम में एसआई रमन विष्ट,सिपाही गिरीश भट्ट,सुलील मैठाणी शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें