प्रथमिक स्तर पर संस्कृत ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन ,ऑनलाइन भाग लेकर निखारे बच्चे की प्रतिभा को
आप यदि अपने बच्चे को देखना चाहते हो कि आपके बच्चे में देव भाषा संस्कृत को लेकर कितनी रुचि है तथा देव भाषा संस्कृत को लेकर अपनी प्रतिभा को कैसे निखार सकता है तो ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग जरूर दिलाये प्रतियोगिता 20 जुलाई से शुरू हो गयी है 19 अगस्त तक चलेगी जल्दी करे। क्योंकि संस्कृत अकादमी उत्तराखंड सरकार के द्वारा उत्तराखंड के सभी जिलों में प्राथमिक स्तर पर संस्कृत ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नर्सरी से कक्षा 5वी तक एकल मंत्र,गीतास्लोक,स्तोत्र,संस्कृत वंदना और संस्कृत गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है प्रतिभागी के द्वारा उक्त में से किसी एक में 02 से 03 मिनट का वीडियो बनाकर अपने जनपद के सयोजक के पास व्हाट्सएप्प या अन्य माध्यम से भेज सकते हो। प्रतिभागी द्वारा भेजी गई वीडियो को अकादमी की फेसबुक पेज पर अपलोड किया जाएगा। विजेताओं का मूल्यांकन 25 प्रतिशत दर्शकों तथा 75 प्रतिशत निर्णायकों के द्वारा दिये गए अंकों के आधार पर किया जाएगा। इसमे प्रथम विजेता को 2100 रु0,द्वितीय को 1500,तृतीय को 1000 तथा 500-500 रु0 के दो प्रोत्साहन पुरस्कार के साथ ई प्रमाणपत्र दिया जाएगा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें